अपडेटेड 8 September 2021 at 23:46 IST
दूल्हा-दुल्हन ने किया भांगड़ा पर धांसू डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरमाला समारोह शुरू होने से ठीक पहले दूल्हा-दुल्हन भांगड़ा थाप पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
भारतीय शादियां (Indian weddings) डांस, गाने और लाइट्स से भरी होती हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में कोई भी शादी डांस के बिना पूरी नहीं होती। शादी समारोह एक ऐसा अवसर है जिसके दौरान दूल्हा-दुल्हन, परिवार और दोस्त दिल खोलकर नाचते हैं और इस खुशी के मौके का आनंद लेते हैं। ऐसे कई अवसर होते हैं जब दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ शामिल होकर डांस का आनंद लेते हैं।
भारतीय शादी (Indian weddings) का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरमाला समारोह की शुरुआत से ठीक पहले दूल्हा और दुल्हन को दिल खोलकर नाचते देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो (viral video) में दूल्हे को परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भांगड़ा (Bhangra) की थाप पर डांस करते देखा जा सकता है। दुल्हन शुरू में थोड़ा रुकी लेकिन दूल्हे के डांस को देखने के बाद दुल्हन ने भी डांसिंग पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। उसके बाद क्या था दोनों ने जमकर डांस किया। यहां तक कि आस-पास खड़े लोग भी म्यूजिक और दूल्हा-दुल्हन के डांस से प्रभावित होकर थिरकते नजर आये। दिल खोलकर नाचने के बाद, दूल्हा और दुल्हन शादी के मेहमानों के सामने मंच पर एक दूसरे को माला पहनाया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खबर लिखने तक इसे 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 1000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस मजेदार वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन को बधाई दे रहे हैं। कई लोग शादी की भव्य साज-सज्जा से भी प्रभावित हुए। एक यूजर ने लिखा, 'लव दिस वाइब', जबकि दूसरे ने वीडियो पर कई रेड हार्ट इमोजी दी।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 8 September 2021 at 23:46 IST