अपडेटेड 7 August 2023 at 17:47 IST
तमिल एक्ट्रेस Sindhu का 44 साल की उम्र में निधन, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं अभिनेत्रीतमिल एक्ट्रेस Sindhu का 44 साल की उम्र में निधन, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं अभिनेत्री
तमिल एक्ट्रेस सिंधु का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं।
Tamil Actress Sindhu Passes Away: बीते सप्ताह मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने दुनिया को अलविदा कहा था। अब फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। कई तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस सिंधु का 44 साल की उम्र में निधन हो गया है। पिछले काफी समय से वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। सिंधु ने Angadi Theru और Nadodigal जैसी कई फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
खबर में आगे पढ़ें…
- तमिल अभिनेत्री सिंधु का निधन
- 44 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
- 14 वर्ष की उम्र में हो गई थी शादी
हार गईं कैंसर से जंग
सिंधु ने साल 2020 में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी। कई सालों तक वह कैंसर से जंग लड़ती रहीं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी एक ब्रेस्ट डॉक्टर्स ने हटा दी है। साथ ही उन्होंने अपना दर्द भी बयां किया था। सिंधु ने कहा था कि वह इस दर्द को और नहीं झेल पा रही है और अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की थी।
घर पर इलाज करा रही थीं एक्ट्रेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधु का ट्रीटमेंट उनके घर पर ही चल रहा था। आर्थिक तंगी के कारण वह अस्पताल में अपना इलाज कराने में असमर्थ थी। इस कारण घर पर ही वह इलाज करा रही थी। हालांकि बताया जा रहा है कि स्थिति खराब होने पर चेन्नई के किलीपक्कम के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।
को-एक्टर रहे कोट्टाची ने की मौत की पुष्टि
अभिनेता कोट्टाची ने सिंधु की मौत की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि आज सुबह 2.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। साथ ही उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री की आत्मा की शांति की भी प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें- कैंसर को मात देने वाली Chhavi Mittal की नई बीमारी ने बढ़ाई टेंशन, पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत
सिंधु ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। केवल 14 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी और बहुत जल्द ही वह मां भी बन गई। सिंधु ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें ‘Angadi Theru’, ‘Nadodigal’, ‘Naan Mahaan Ala’, ‘Thenavattu’ और ‘Karuppusamy Kuthagaitharar’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 7 August 2023 at 17:46 IST