अपडेटेड 8 July 2023 at 20:33 IST

Tamannaah Bhatia ने किया ‘कावाला’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस, वीडियो देख फैंस ने बताया ओरिजनल से बेहतर

Tamannaah Bhatia ने ‘कावाला’ गाने पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है। 

Follow :  
×

Share


Tamannaah Bhatia Dance Video | Image: self

Tamannaah Bhatia Dance Video: तमन्ना भाटिया इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में बोल्ड सीन्स से लेकर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप तक, तमन्ना के खूब चर्चे हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वह लगातार ट्रेंड कर रही हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जेलर’ का गाना कावाला रिलीज हुआ था, जिसमें उनकी अदाओं को काफी पसंद किया। अब एक्ट्रेस ने कावाला गाने के हुकस्टेप पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। 

खबर में आगे पढ़ें…

  • तमन्ना भाटिया ने किया कावाला के हुकस्टेप पर डांस 
  • इंस्टाग्राम पर शेयर किया डांस का वीडियो 
  • फैंस ने डांस को बताया ओरिजनल से बेहतर

तमन्ना ने किया ‘कावाला’ के हुकस्टेप पर डांस

6 जुलाई को तमन्ना भाटिया और रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का पहला गाना रिलीज किया गया था। रिलीज के साथ ही गाना सोशल मीडिया पर छा गया। तमन्ना की अदाएं लोगों का दिल जीत रही है। अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर गाने के हुकस्टेप को रिक्रिएट किया है।

तमन्ना ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया। ब्लू टॉप और ब्लैक लोअर्स में एक्ट्रेस कमाल का डांस कर रही हैं। वीडियो में दो और डांसर्स उनके साथ नजर आ रही हैं। तमन्ना की मूव्स और स्टेप्स बेहद ही शानदार है। 

यूजर्स बता रहे गाने को ओरिजनल से बेहतर

चंद घंटों में ही 8 लाख से अधिक फैंस उनके पोस्ट पर लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “ये ओरिजनल से बेहतर है।” कुछ फैंस तमन्ना की खूबसूरती की भी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं एक यूजर ने कहा कि यह डांस देखने के बाद वह उनकी फैन हो गई है। इसके अलावा भी यूजर्स कई कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Kaavaalaa में तमन्ना का 'कुंजम डांस' और 'Jailer' रजनीकांत का आइकॉनिक अंदाज मचा रहा बवाल, क्या है 'वा नू कावाला' का मतलब!

मल्टीस्टारर फिल्म है ‘जेलर’

बात करें फिल्म जेलर की तो रजनीकांत स्टारर इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें तमन्ना भाटिया, ऐश्वर्या राय, योगी बाबू, मोहन लाल, प्रियंका मोहन, जैकी श्रॉफ और विनायकन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 10 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें- ‘सालार’ टीजर के 100 मिलियन व्यूज होने पर फैंस को सरप्राइज, मेकर्स ने ट्रेलर को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 8 July 2023 at 20:32 IST