अपडेटेड 28 June 2024 at 08:30 IST

Ind Vs Eng: बटलर को पकड़ने पीछे गाड़ी से आए बुमराह और... टीम इंडिया की जीत पर मजेदार Memes वायरल

India Vs England: कोई रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की तारीफों के पुल बांध रहा है तो कोई मजेदार मीम्स शेयर करते हुए फाइनल के लिए अपना उत्साह जता रहा है।

टीम इंडिया की जीत पर वायरल हुए मीम्स | Image: X

India Vs England: T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमिफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। कल का मैच गुयाना में खेला गया था। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया है। कल के मैच में भी भारतीय टीम ने 171 रन बनाए और 103 रनों पर ही इंग्लिश टीम को ढेर कर दिया।

अब भारतीय टीम के फैंस सोशल मीडिया के जरिए इस शानदार जीत पर खुशी जता रहे हैं। कोई रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की तारीफों के पुल बांध रहा है तो कोई मजेदार मीम्स शेयर करते हुए फाइनल के लिए अपना उत्साह जता रहा है। कुछ लोगों को तो आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ की भी याद आ गई है।

इंग्लैंड को टीम इंडिया ने चटाई धूल, वायरल हुए मजेदार मीम्स

बाप का, दादा का, भाई का… फैजल उर्फ टीम इंडिया ने सबका बदला ले लिया। दरअसल, फैंस को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की याद आ गई जब टीम इंडिया की हार के बाद करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया था। अब दो साल बाद इसी जंग में भारत ने इंग्लैंड के दांत खट्टे कर दिए हैं। 

कुछ लोग बॉलीवुड फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के आइकॉनिक सीन्स के भी मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के पीछे भाग रहे हैं। एक अन्य वीडियो में पूरी टीम इंडिया को ही बटलर के पीछे भागते देखा जा सकता है। बटलर साइकिल पर होते हैं, इतने में पीछे से गाड़ी में बुमराह आते हैं और उन्हें सबक सिखा देते हैं। 

अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम पूरे 10 साल बाद T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। अब 29 जून 2024 को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। कल के मैच की बात करें तो पहले भारत ने 20 ओवरों में 171/7 का कुल स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड को 16.4 ओवरों में 103 रनों पर आउट कर 68 रनों से फाइनल में एंट्री कर ली।

ये भी पढ़ेंः झटके से बड़ा कमबैक…Team India पहुंची फाइनल तो झूम उठे बॉलीवुड सितारे, इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 08:30 IST