अपडेटेड 17 April 2023 at 07:33 IST
Siddharth Narayan Birthday: 44 साल के हुए साउथ स्टार, 'रंग दे बसंती' से किया था बॉलीवुड डेब्यू
सिद्धार्थ सूर्यनारायण का जन्म 17 अप्रैल 1979 को एक तमिल परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की है।
Siddharth Narayan Birthday: साउथ के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ सूर्यनारायण अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर 17 अप्रैल को अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह एक पटकथा लेखक, निर्माता और प्लेबैक सिंगर के रूप में भी फिल्मों से जुड़े रहे हैं। उन्हें कई विज्ञापनों में भी देखा गया है। उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बाते।
सिद्धार्थ सूर्यनारायण का जन्म 17 अप्रैल 1979 को एक तमिल परिवार में हुआ था उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से की है। सिद्धार्थ ने एक व्यावसायिक फिल्म निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म कन्नथिल मुथमित्तल के लिए मणिरत्नम के सहायक निर्देशक के रूप में काम मिला। इसके बाद एक्टर ने फिल्मों में डेब्यू किया।
रंग दे बसंती से किया बॉलीवुड डेब्यू
Siddharth Narayan ने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। कधलील सोधप्पुवधु येप्पादी, जिगरथंडा, अरनमनई 2, कम्मारा संभवम, शिवप्पु मंजल पचाई, अरुवम साउथ जैसी कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं इसके अलावा साल 2005 में आई फिल्म रंग दे बसंती में भी उन्हें देखा गया था। बता दें कि ये वही फिल्म है जिससे सिद्धार्थ ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
यह भी पढ़ें... Suriya ने अपनी फिल्म ‘Suriya42’ के टाइटल का किया ऐलान, Disha Patani करेंगी तमिल डेब्यू
इन एक्ट्रेसेस संग लड़ा चुकें हैं इश्क
बॉलीवुड से टॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले Siddharth Narayan की इमेज एक लवर बॉय की है। एक्टर का नाम कई जानी मानी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। जिसमें सामंथा रूथ प्रभु, सोहा अली खान, श्रुति हासन का नाम शामिल है। सिद्धार्थ ने मेघना नायारण से नवंबर 2003 में लव मैरिज की थी लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 17 April 2023 at 07:33 IST