अपडेटेड 3 March 2024 at 11:56 IST

VIDEO: जब रिहाना को देख खुशी से कूदने लगीं श्लोका और राधिका मर्चेंट, ऐसा था अंबानी परिवार का रिएक्शन

Rihanna at Anant-Radhika Pre-wedding: रिहाना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अंबानी परिवार की बहू श्लोका और राधिका के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में रिहाना | Image: instagram

Rihanna at Anant-Radhika's Pre-wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का पहला प्री-वेडिंग इवेंट शुक्रवार की शाम गुजरात के जामनगर में हुआ। इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए मुकेश अंबानी ने मशहूर पॉप स्टार रिहाना को बुलाया था। अब रिहाना के लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अंबानी परिवार के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।

रिहाना का भारत में पहला स्टेज परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। उन्होंने नियॉन ग्रीन ग्लिटरी ड्रेस में इवेंट में चार चांद लगा दिए। सबसे कमाल की बात ये थी कि उन्होंने नंगे पैर अपने गानों पर स्टेज पर परफॉर्म किया था जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं।

रिहाना के परफॉर्मेंस में अंबानी परिवार ने किया एंजॉय

रिहाना ने अपने पहले इंडियन लाइव परफॉर्मेंस में पौर इट अप, रूड बॉय और वर्क जैसे आइकॉनिक गाने गाए। उन्होंने ना केवल अपने अंदाज से पूरा जामनगर हिला डाला, बल्कि कपल ऑफ द नाइट अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को शादी के लिए बधाई भी दी। इस बीच, अंबानी परिवार का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बहुएं श्लोका मेहता और राधिका को खुशी के मारे कूदते हुए देखा जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

रिहाना की एक झलक पाने के लिए दुनिया बेकरार रहती है। ऐसे में जब श्लोका और राधिका को पॉप स्टार के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ये उनके लिए एक फैन मूमेंट था। सिंगर से मिलने के बाद दोनों जेठानी-देवरानी गदगद हो गईं और एक्साइटमेंट में कूदने लगीं। इस दौरान, स्टेज पर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी नजर आए। सभी रिहाना के लाइव परफॉर्मेंस को एंजॉय करते देखे गए। 

 

 

 

 

 

 

अंबानी फंक्शन में गाने के बाद देसी अंदाज में दिखीं रिहाना 

रिहाना भारत में अपना जादू बिखेरने के बाद वापस जा चुकी हैं। जाते वक्त एयरपोर्ट पर उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाई और भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदुस्तान आकर बहुत अच्छा लगा और वह वापस यहां आना चाहेंगी। इस दौरान, रिहाना देसी अंदाज में नजर आईं। उनके गले में एक ट्रेडिशनल इंडियन नेकपीस था और साथ ही उन्होंने एक ब्लू कलर का शॉल भी कैरी किया हुआ था।

ये भी पढ़ेंः ‘अनंत में पिता धीरूभाई नजर आते हैं, वो ऊपर से देख रहे होंगे तो…’; क्यों भावुक हुए मुकेश अंबानी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 13:20 IST