अपडेटेड 31 March 2024 at 23:17 IST

शाहिद माल्या ने जारी किया नया गाना 'उमर कैद', सिंगर ने बताया क्यों है बेहद खास

पार्श्व गायक शाहिद माल्या, जो 'दरिया', 'कुदमयी', 'इक्क कुड़ी' और अन्य गानों के लिए जाने जाते हैं, ने अपना नया गाना 'उमर कैद' जारी किया है।

शाहिद माल्या का नया गाना | Image: IANS

Shahid Mallya Released New Song: पार्श्व गायक शाहिद माल्या, जो 'दरिया', 'कुदमयी', 'इक्क कुड़ी' और अन्य गानों के लिए जाने जाते हैं, ने अपना नया गाना 'उमर कैद' जारी किया है।

गायक ने साझा किया कि यह गाना उनके लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह एक बहुत ही खास जगह से आया है।

शाहिद को उनके हालिया ट्रैक जैसे 'दिल खोना' से 'तेरा क्या होगा लवली', 'जाने क्यों' और 'हनिया लग जा गले' के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।

अपने नए ट्रैक के बारे में बात करते हुए, शाहिद ने कहा, "'उमर क़ैद' वास्तव में मेरे लिए एक बहुत ही खास गाना है। संगीत के प्रति मेरे प्यार से जुड़े एक निजी कारण के चलते यह दिन विशेष रूप से मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण और विशेष है।"

गायक ने आगे कहा, “गीत ने दर्शकों की नब्ज पकड़ ली है और लोग इससे पहले की तरह जुड़ जाएंगे। यह आपको एक ऐसी भावपूर्ण यात्रा पर ले जायेगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। यह गाना मेरे लिए बहुत भावनात्मक महत्व रखता है।''

यह भी पढ़ें… Papmochani Ekadashi 2024: एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, वैवाहिक जीवन में बढ़ेगा प्यार

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 March 2024 at 23:17 IST