अपडेटेड 10 May 2024 at 13:08 IST
जस्टिन बीबर-हैली ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, तो Ex GF सेलेना ने BF संग डाल दी रोमांटिक फोटो
Entertainment: जस्टिन बीबर ने पत्नी हैली के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज शेयर की। उनके इस पोस्ट के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज ने अपने ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर दी।
Entertainment News: पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी हैली के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज़ शेयर की। उनके इस पोस्ट के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस-सिंगर सेलेना गोमेज ने अपनी ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की।
सेलेना और बीबर का ब्रेकअप 2018 में हुआ था।
सेलेना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ब्लैंको के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे है। इस फोटो में वह अपनी इंगेजमेंट की रिंग फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
इसके अलावा, सेलेना ने एक ग्रुप फोटो भी पोस्ट की, जिसमें ब्लैंको अपने 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के को-स्टार्स मार्टिन फ्रीमैन और स्टीव मार्टिन के साथ हैं। उन्होंने इन फोटो को बिना कैप्शन के शेयर किया।
बता दें कि बेनी ब्लैंको हॉलीवुड का एक जाना-माना नाम है, वह एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने लगातार पांच बार बीएमआई सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अपने नाम किए है। उन्हें साल 2017 में प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था।
सेलेना और ब्लैंको 2023 से रिलेशनशिप में हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 13:05 IST