अपडेटेड 10 August 2021 at 21:16 IST
दूल्हे का 'सेहरा' देख लोगों की छुटी हंसी! वायरल हुआ Video तो लोगों ने यूं दिए मजेदार रिएक्शन
फूलों की माला के साथ विशेष सेहरा पहने हुए एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा हैं।
शादी उन मौकों में से एक है, जहां हर कोई पारंपरिक ड्रेस से सज कर शादी की रौनक को बढ़ाता हैं। वहीं हर किसी की पोशाक एक अलग रंग को निखारता है। यह एक आम सोच है कि एक दुल्हन अपनी शादी के लिए कुछ अनोखे कलेक्शन चुनती है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपकी धारणा बदल जाएगी। आमतौर पर, एक दूल्हा एक हेडड्रेस ही पहनता है, जिसे अक्सर सेहरा कहा जाता है। शादी के रीति-रिवाजों में हमेशा ही दूल्हा विवाह स्थल पर आने से अपने चेहरे को सेहरे से ढक लेता है। हालांकि, यहां
फूलों की माला के साथ विशेष सेहरा पहनने हुए एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दूल्हे का सेहरा हुआ वायरल; नेटिज़न्स ने भारतीय दूल्हे के ड्रेसिंग सेंस पर दी प्रतिक्रिया
देखें वायरल वीडियो :
सोशल मीडिया पर एक 10 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे ने सिर पर इस तरह से सेहरा पहना हुआ है कि उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग खिलखिला उठे। दरअसल, दूल्हे ने अपने सेहरे से पैरों की उंगलियों तक को ढक रखा हैं। इस वीडियो में हेडड्रेस को उनके कंधे से जुड़ा हुआ देखा जा सकता है।
बता दें कि यह वीडियो 14 जुलाई को इंस्टाग्राम यूजर अब्दुल खादीर द्वारा साझा किया गया था। इस वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और कई मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ सबसे मजेदार कमेंट्स में पढ़ा गया, "अरे भाई सूट ही सिलवाते ", "वाह मेरे गुलदस्ते ।" शादिक नाम के एक यूजर ने मजाक में कमेंट किया, "क्यू भाई इतना लंबा सेहरा, मुंह दिखाने के लायक नहीं हो क्या।"
इसे भी पढ़ें : Kareena Kapoor Khan ने दूसरे बेटे का नाम रखा 'जहांगीर', जानें कितने 'क्रूर' या 'दरियादिल' था ये मुगल शासक
देखें लोगों के कमेंट्स
इसे भी पढ़ें : करीना कपूर खान- सैफ अली खान के दूसरे बेटे के नाम का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड: रिपोर्ट्स
इसे भी पढ़ें : Devyani International IPO: आपने किया है आईपीओ में निवेश? इन तरीकों से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 10 August 2021 at 21:16 IST


