अपडेटेड 27 September 2021 at 00:58 IST
स्कूल जाने वाले बच्चे ने बस स्टॉप पर किया 'क्यूट' डांस स्टेप्स, पल भर में वीडियो हुआ वायरल
स्कूल जाने के दौरान एक बच्चे ने बस स्टॉप पर ऐसा डांस स्टेप्स दिखाया कि वीडियो पल भर में वायरल हो गया, लोग इस बच्चे के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी वीडियो पल भर में वायरल हो जाता है। ऐसे में किसी की क्रिएटिविटी खास कर सामने आती है। हाल ही में एक छोटे से बच्चे का क्यूट वीडियो( Cute Video) सामने आया है, जिसमें वह डांस स्टेप्स करते हुए काफी खुश नजर आया। बच्चे ने बस स्टॉप पर डांस का ऐसा कमाल दिखाया कि वीडियो पल भर में वायरल हो गया है।
बता दें पहले यह वीडियो (video) टिकटॉक(Tiktok) पर शेयर किया गया है और अब ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से सामने आ रहा है। इस मजेदार क्लिप में एक छोटे बच्चे को स्कूल बस का इंतजार करते हुए कुछ मनमोहक हरकतें करते हुए दिखाया गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पेज ने लिखा, "जब बस स्टॉप आपका डांस फ्लोर हो"। वायरल वीडियो में बच्चा अपने दिन की शुरुआत करने के लिए अच्छे कपड़े पहने नजर आ रहा है। वह स्कूल पहुंचने का इंतजार करते हुए डांस कर एंज्वॉय करते हुए दिखा है। वीडियो में बच्चा लॉन्ग कोट पहने हुए दिखाई दे रहा है, इसके साथ काले रंग की डेनिम भी पहना हुआ है। साथ में वह अपना स्कूल बैग ले जाते हुए भी नजर आ रहे है। बच्चा पूरे वीडियो में मस्ती करते हुए दिखा।
बच्चे के डांस पर लोगों के कमेंट्स
इस क्यूट वीडियो पर यूजर्स लव रिएक्ट कर रहे हैं। बच्चे का प्यारा अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे देख नेटिजंस कमेंट्स करने में देरी नहीं कर रहे हैं। बता दें बच्चे के लंबे बाल उसकी क्यूटनेस को और बढ़ा रहा है। बच्चे की एनर्जी को देख नेटिजंस काफी खुश हुए। इस दौरान उसके डांस के साथ-साथ हेयर स्टाइल की भी तारीफ की गई।
ये भी पढ़ें-Viral Video: गोद लेने आए शख्स को देख उसपर चढ़ गई बिल्ली, फिर किया कुछ ऐसा देखकर भावुक हो उठे लोग
ये भी पढ़ें- World Daughters Day: ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर ने बेटियों के लिए दिया संदेश, सरकार से की अपील
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 27 September 2021 at 00:56 IST

