अपडेटेड 14 November 2023 at 11:38 IST

मुंबई में चोरी छिपे Shubman Gill से मिलने गईं सारा तेंदुलकर? VIRAL VIDEO की क्या है सच्चाई?

Shubman Gill-Sara Tendulkar: एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि मुंबई में सारा और शुभमन चोरी छिपे मिले हैं।

Shubman Gill Sara Tendulkar image- Sara Tendulkar instagram, BCCI | Image: self

Shubman Gill-Sara Tendulkar: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर अक्सर अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लंबे समय से सचिन तेंदुलकर की लाडली का नाम युवा क्रिकेटर से जोड़ा जाता रहा है। इवेंट में साथ दिखने से लेकर स्टेडियम में सारा द्वारा गिल को चीयर करने तक… नेटिजंस का कहना है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इस बीच, एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि मुंबई में सारा और शुभमन चोरी छिपे मिले हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • मुंबई में चोरी छिपे मिले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर?
  • वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?
  • 15 नवंबर को है भारत-न्यूजीलैंड का सेमीफिनाले

मुंबई में चोरी छिपे मिले शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर?

बेंगलुरु में नीदरलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया फिलहाल मुंबई में अपने सेमीफिनाले मैच की तैयारी कर रही है। इस बीच, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें कहा गया कि सारा तेंदुलकर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शुभमन गिल से मिलने के लिए गई थीं। वायरल वीडियो में सारा को अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं जाते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?

वैसे तो इस वीडियो में केवल सारा ही जाते हुए दिख रही हैं, फिर भी कुछ पैपराजी पेज का कहना है कि क्या सारा चोरी छिपे शुभमन गिल से मिलने के लिए गई थीं। वीडियो में ना गिल दिख रहे हैं और ना ही इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि सारा उन्हीं से मिलने गई होंगी। जैसे ही ये वीडियो सामने आया, ये तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोगों ने इस वीडियो पर कड़े रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।

बहुत से लोगों ने सारा और शुभमन की प्राइवेसी का मुद्दा उठाया और पूछा कि लोग उनके पीछे इतना क्यों पड़े हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि ये कपल काफी प्यारा है और काश कि दोनों सचमुच एक-दूसरे को डेट कर रहे हो। एक यूजर ने ये सवाल भी कर लिया- ‘वैसे शुभमन कहां दिखाई दे रहा है आपको’। 

ये भी पढ़ेंः ‘आपने गलत सारा को पकड़ लिया…’; शुभमन गिल को डेट कर रहीं Sara Ali Khan? दिया मजेदार रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 November 2023 at 11:38 IST