अपडेटेड 26 October 2024 at 22:15 IST

मशहूर रियलिटी स्टार Maheep Kapoor को कैमरा-फ्रेंजली जीन किससे मिले? महीप ने खुद किया खुलासा

'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड' के लिए मशहूर रियलिटी स्टार महीप कपूर ने बताया है कि उन्हें कैमरा-फ्रेंडली जीन कहां से मिले हैं।

महीप कपूर | Image: IANS

Maheep Kapoor: 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड' के लिए मशहूर रियलिटी स्टार महीप कपूर ने बताया है कि उन्हें कैमरा-फ्रेंडली जीन कहां से मिले हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड’ के सीजन में महीप कपूर के माता-पिता भी पहली बार नजर आए। सीजन का एक हिस्सा दिल्ली में शूट किया गया था, इसलिए दर्शकों को महीप के परिवार की झलक और इस नए कलाकार की गर्मजोशी देखने को मिली।

महीप जहां अपने माता-पिता को अपने साथ स्क्रीन पर देखकर खुश थी, वहीं वह थोड़ी नर्वस भी थी, क्योंकि उन्हें कैमरे पर अपने माता-पिता की सहजता को लेकर चिंता थी। उन्होंने कहा, "हमें अपनी जिंदगी को लाइमलाइट में रखने की आदत है क्योंकि यही वो इंडस्ट्री है जिसका हम हिस्सा हैं। लेकिन, मेरे माता-पिता के लिए, मुझे यकीन नहीं था कि वे कैमरे के सामने सहज महसूस करेंगे या नहीं। हालांकि, जैसा कि पता चला, वे उस क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से माहिर हैं। मुझे लगता है कि यहीं से मुझे कैमरा-फ्रेंडली जीन मिले हैं।

महीप ने दर्शकों के साथ अपने जीवन के उस पहलू को साझा करते हुए कहा कि वह काफी असुरक्षित महसूस कर रही थी। लेकिन, शो शुरू होने के बाद उनके माता-पिता ने जो प्यार और स्नेह कमाया है, उसे देखकर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने आगे कहा, अपने माता-पिता को लोगों से संदेश मिलते देखना कि वे उन्हें स्क्रीन पर पसंद करते हैं, मेरा दिल भर आता है। ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और सीमा किरण सजदेह के निजी और पेशेवर जीवन पर केंद्रित है। यह सीरीज 27 नवंबर, 2020 को नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई थी। 

यह भी पढ़ें… Raghav-Parineeti के घर पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 22:15 IST