अपडेटेड 8 May 2025 at 12:07 IST

'टांका भिड़ा तो ही काम मिलेगा...'; संभावना सेठ ने खोली भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल, पवन-खेसारी का किया जिक्र, किसे कहा 'बदतमीज'

Sambhavna Seth: एक्ट्रेस संभावना सेठ ने भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल-पट्टी खोल दी है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें काम क्यों नहीं मिल रहा है।

Sambhavna Seth with Pawan Singh, Khesari Lal Yadav | Image: youtube

Sambhavna Seth: भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस संभावना सेठ काफी समय से पर्दे से दूर हैं। एक समय था जब वो भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा रही थीं लेकिन अब उन्हें काम नहीं मिल रहा है। संभावना ने खुद एक इंटरव्यू में अपना दर्द साझा किया है। साथ ही, उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार्स पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और निरहुआ का भी जिक्र किया। 

संभावना ने हाल ही में हिंदी रश को इंटरव्यू दिया और भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल-पट्टी खोलकर रख दी। उन्होंने बताया कि कैसे एक लड़की को तभी काम मिलेगा, जब उसका किसी सुपरस्टार के साथ “टांका भिड़ेगा”। उन्होंने कहा कि वो ऐसी “फालतू चीजें नहीं करतीं” इसलिए आज उनके पास काम नहीं है।

संभावना सेठ ने खोली भोजपुरी इंडस्ट्री की पोल!

उन्होंने कहा कि ‘भोजपुरी इंडस्ट्री ज्यादा बड़ी नहीं है, केवल 4-5 सुपरस्टार्स हैं। जिन एक्ट्रेस का इन सुपरस्टार्स के साथ अफेयर हो गया, उन्हें काम मिल जाएगा भले ही वो टैलेंटिड ना हो। और जिन्हें काम आता है, वो खाली रह जाती हैं’। उन्होंने कहा कि “सुपरस्टार्स सामने से नहीं कहते कि उन्हें कुछ चाहिए लेकिन वह बोलते हैं कि ‘अगर नहीं मिलेगी तो नहीं काम मिलेगा। हमें कुछ नहीं चाहिए। हमने तो बोला नहीं था'। अब वो बेचारी लड़कियां क्या करेंगी?”

सेठ ने कहा कि कुछ लड़कियों को ना चाहते हुए भी ऐसा करना पड़ता है। बहुत लंबी कतार होती है, एक जाती है तो दूसरी आती है। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के गिरते लेवल पर भी अपनी राय रखी और कहा कि ऐसा बहाना दे दिया जाता है कि ‘जनता ही ये फूहड़ता देखना चाहती’। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आप कुछ अच्छा दिखाओगे, तभी तो लोग अच्छा कंटेंट देखेंगे।

उन्होंने हाथों से ब्लाउज खोलने का इशारा किया और कहा कि “आप बड़ी जल्दी ऐसा करने को कह देते हो ताकि थंबनेल बन जाए। कैमरा-ब्लाउज की बात हो रही है तो कैमरा ब्लाउज के अंदर ही डाल दो। घाघरे की बात हो रही है तो घाघरे के अंदर कैमरा होना चाहिए। यही कमी है। इसे सही तरह से शूट क्यों नहीं कर सकते हो?”

संभावना सेठ को क्यों नहीं मिल रहा काम?

संभावना ने कहा कि इंडस्ट्री में लोगों को लगता है कि उनकी उम्र हो गई है। उन्होंने गुस्सा करते हुए कहा- “क्या तुम्हारी उम्र नहीं हो गई, क्या तुम 25-30 साल के हो, खुद की उम्र इतनी है। बड़े-बड़े पेट लेकर घुम रहे और मुझे कह रहे उम्र हो गई। प्रोड्यूसर खुद बड़ा पेट लेकर घूम रहा लेकिन चाहता है कि हीरोइन पास रहे। शर्म नहीं आती, बदतमीज आदमी। मुझे दीदी बोला जाएगा, संभावना जी भी बोला जाएगा, इज्जत दी जाएगी लेकिन काम नहीं मिलेगा”।

पवन सिंह-खेसारी लाल से कैसी है बॉन्डिंग?

संभावना ने कहा कि खेसारी उन्हें दीदी कहकर बुलाते हैं। पवन भी उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने पवन को गाना करने के लिए कहा था, तब तो वो तुरंत राजी हो गए लेकिन अब डेढ़ साल हो गए हैं और गाना किधर है पता नहीं। सेठ ने कहा कि वो दोबारा बोलेंगी नहीं। उन्हें पूरा यकीन है कि अगर वो खेसारी से गाना बनाने को बोलेंगी तो वो मान जाएंगे। जब एक्ट्रेस का गाना आया था, तब सबसे पहले खेसारी ने ही रील बनाई थी। उन्होंने कहा- 'पवन सिंह पगला है, प्यारा है लेकिन कान का कच्चा है। मैं निरहुआ को भी बहुत प्यार करती हूं।'

ये भी पढ़ेंः रितिका को देखते ही लट्टू हो गए थे रोहित, युवराज ने दी दूर रहने की सलाह, फिर ऐसे परवान चढ़ा प्यार; बड़ी फिल्मी है लव स्टोरी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 12:07 IST