अपडेटेड 19 March 2024 at 14:32 IST
Dolly Chaiwala: जब चाय की टपरी पर पहुंची रशियन, रखी स्पेशल फरमाइश, शर्मा गए डॉली
Dolly Chaiwala: नागपुर के 'डॉली चायवाला' की टपरी पर एक मशहूर रशियन इंफ्लूएंसर पहुंच गई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
Dolly Chaiwala: बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद नागपुर के 'डॉली चायवाला' तो वर्ल्ड फेमस हो चुके हैं। उनका चाय बनाने का स्टाइल हमेशा से लोगों को लुभाता रहा है। अब उनकी टपरी पर एक मशहूर रशियन इंफ्लूएंसर भी पहुंच गई हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
इस इंफ्लूएंसर का नाम मैरी है जो भारत में रहकर ही सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 26 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं। अब वह एक स्पेशल फरमाइश लेकर 'डॉली चायवाला' की दुकान पर पहुंच गई हैं।
डॉली चायवाला की टपरी पर आई रशियन
ये वीडियो डॉली चायवाला और मैरी दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मैरी एक रिक्वेस्ट करते हुए डॉली चायवाला की टपरी पर जाती हैं। पहले वो बिल गेट्स के स्टाइल में बोलती हैं- वन चाय प्लीज। फिर वह फरमाइश रखती हैं कि उन्हें वैसी ही चाय पीनी है जैसी डॉली ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पिलाई थी।
बाद में डॉली अपने यूनिक और सिग्नेचर स्टाइल में चाय बनाना शुरू कर देते हैं। बाद में डॉली और मैरी कैमरे के लिए पोज भी देते हैं। वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि कैसे डॉली ने रूसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को अपना पोज बनाना सिखाया। ये पोज करके मैरी मुस्कुराने लगीं।
जब डॉली चायवाला के पास गए बिल गेट्स
आपको बता दें कि हाल ही में बिल गेट्स ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसे देख सब हैरान रह गए। बिल गेट्स के इस वीडियो में कोई और नहीं, बल्कि नागपुर के सोशल मीडिया सेनसेशन डॉली चायवाला नजर आ रहे थे। बिल ने पहले चाय का ऑर्डर दिया। फिर डॉली फिल्मी स्टाइल में उछालकर उछालकर चाय बनाना शुरू कर देते हैं और कांच के ग्लास में बिल को सर्व कर देते हैं।
बाद में डॉली चायवाला ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता था कि वह किसे चाय पिला रहे हैं। उनके मुताबिक, ‘मुझे लगा विदेश से कोई आया है तो उन्हें चाय पिलाना चाहिए। मैंने उन्हें चाय पिला दी। मैं जब अगले दिन नागपुर वापस आया तो मुझे पता चला कि डॉली तूने किसको चाय पिलाया’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 14:09 IST