अपडेटेड 17 March 2024 at 10:57 IST

रोहित शर्मा को Ed Sheeran के साथ देख उत्साहित हुए फैंस, बोले- कुछ बड़ा होने वाला है

Ed Sheeran meets Rohit Sharma: एड शीरन इंडियन क्रिकेट टीम के स्कीपर रोहित शर्मा से मिले हैं जिसकी तस्वीरें क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई हैं।

रोहित शर्मा से मिले एड शीरन | Image: X/@gauravkapur

Ed Sheeran meets Rohit Sharma: मशहूर सिंगर और सॉन्ग रायटर एड शीरन ने भारत आते ही अपनी मौजूदगी से तहलका मचा दिया है। उन्होंने मुंबई में लाइव परफॉर्म किया था जिसमें उन्होंने पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज शेयर किया। इसके अलावा, उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

एड शीरन जबसे भारत आए हैं, तबसे देश की मशहूर हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्हें हाल ही में कई बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते देखा गया था। अब वह इंडियन क्रिकेट टीम के स्कीपर रोहित शर्मा से मिले हैं जिसकी तस्वीरें क्रिकेट जगत में आग की तरह फैल गई हैं।

जब रोहित शर्मा से मिले एड शीरन 

ये तस्वीरें गौरव कपूर ने अपने एक्स हंडल पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उन्होंने तीन तस्वीरें अपलोड की हैं जिनमें गौरव के साथ साथ रोहित शर्मा और एड शीरन भी देखे जा सकते हैं। इन्हें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यहां क्या पक रहा है?’ 

What’s cooking here? @edsheeran @ImRo45 @OaktreeSport pic.twitter.com/pfwpjsMHsb

— Gaurav Kapur (@gauravkapur)

आपको बता दें कि गौरव कपूर एक मशहूर क्रिकेट प्रेजेंटर हैं जो यूट्यूब पर Breakfast with Champions नाम का एक शो चलाते हैं। इनमें वह क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियों से बातचीत करते हैं। इसका मतलब है कि हमें जल्द रोहित शर्मा और एड शीरन का साथ में एक धमाकेदार इंटरव्यू देखने को मिल सकता है। फैंस भी ये वीडियो देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे हैं। 

रोहित शर्मा के अलावा, ब्रिटिश सिंगर और सॉन्ग रायटर एड शीरन ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल से भी मुलाकात की थी।

रोहित शर्मा ने शुरू की IPL 2024 की तैयारी

टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के बाद रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को एक बार फिर जिताने के लिए कमर कस ली है। वह अब IPL 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इस बार वह टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। इस बार टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Kriti-Pulkit ने ढोल पर किया गृहप्रवेश, एक्ट्रेस का दिखा सोलह श्रृंगार, सीटी बजाते नजर आए दूल्हे राजा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 10:57 IST