अपडेटेड 2 October 2023 at 07:01 IST

साउथ सिनेमा से डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी राशा? इस बड़े सुपरस्टार के साथ आ सकती हैं नजर

डायरेक्टर बुची बाबू ने ये देखने के लिए स्क्रीनटेस्ट भी शुरू कर दिए हैं कि क्या राशा थडानी इस रोल के लिए फिट रहेंगी या नहीं।

Rasha Thadani Debut image- Rasha Thadani instagram | Image: self

Rasha Thadani Debut: मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन से उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस बीच, उनके डेब्यू को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। अब ऐसी खबर आ रही है कि वह साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की फिल्म RC 16 से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। 

खबर में आगे पढ़ें-

  • राम चरण की फिल्म से डेब्यू करेंगी राशा थडानी?
  • फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी हैं राशा
  • राशा थडानी के लिए तैयार है प्लान बी

राम चरण की फिल्म से डेब्यू करेंगी राशा थडानी?

राशा थडानी अपने डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। मोहरा स्टार अक्सर अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। इस बीच, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि राशा अपना डेब्यू RRR स्टार के साथ कर सकती हैं। डायरेक्टर बुची बाबू ने ये देखने के लिए स्क्रीनटेस्ट भी शुरू कर दिए हैं कि क्या राशा इस रोल के लिए फिट रहेंगी या नहीं।

(Image- Rasha Thadani and Ram Charan Instagram)

इतना ही नहीं, कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि लीजेंड एआर रहमान इस फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज करने वाले हैं। बाबू और रहमान ने मिलकर एक रफ सॉन्ग भी बना लिया है। इस बीच, फिल्म की बात करें तो इसका नाम अस्थायी तौर पर RC 16 रखा गया है। इसके अलावा, राशा को अजय देवगन और उनके भांजे अमान देवगन के साथ एक बॉलीवुड फिल्म में भी देखा जाएगा। 

राशा थडानी के लिए तैयार है प्लान बी

हाल ही में, रवीना Lehren Retro को दिए एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के करियर को लेकर उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा कि राशा एक्टर बनना चाहती हैं लेकिन साथ ही साथ पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं। राशा अगर इंडस्ट्री में अपनी मां की तरह सफल नहीं भी हो पाईं तो उनके लिए एक प्लान बी तैयार रहेगा। 

ये भी पढ़ेंः Raveena Tandon ने बेटियों से नहीं छिपाए अपने पुराने अफेयर्स, बोलीं- कल कहीं और से पढ़ लिया तो…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 October 2023 at 06:56 IST