अपडेटेड 25 February 2025 at 20:44 IST

Raveena Tandon: रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी महाकुंभ मेले में पहुंचीं

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं।

Raveena Tandon-Rasha in Mahakumbh | Image: IANS

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने वाली मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं। राशा ने हाल में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में पदार्पण किया है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ प्रार्थना और गंगा आरती करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वेबसीरीज ‘पाताल लोक’ से लोकप्रिय हुए अभिनेता अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं।

त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए एक तस्वीर..

थडानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हुए एक तस्वीर शेयर की। इसमें 19 वर्षीय अभिनेत्री पवित्र अनुष्ठान करते हुए हाथ जोड़े पानी में खड़ी दिखाई दे रही हैं। महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ इसका समापन होगा। इसमें अब तक विक्की कौशल, सोनाली बेंद्रे, अक्षय कुमार, जूही चावला और गुरु रंधावा सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस पर भड़कीं प्रीति जिंटा, फेक न्यूज को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 20:44 IST