अपडेटेड 11 May 2023 at 21:09 IST

Rashmika Mandanna चिकन बर्गर का विज्ञापन करने पर हो रहीं ट्रोल, पहले खुद कोबताया था शाकाहारी

Rashmika Mandanna को चिकन बर्गर का विज्ञापन करने के कारण ट्रोल किया जा रहा है। पहले इंटरव्यूज में एक्ट्रेस ने खुद को शाकाहारी बताया था। 

Follow :  
×

Share


Rashmika Mandanna | Image: self

Rashmika Mandanna Trolled: रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती, क्यूटनेस और अदाओं से फैंस के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली सॉन्ग हो या फिर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस की बात हो, हर जगह एक्ट्रेस ने दर्शकों का दिल जीता है। रश्मिका को उनके फैंस ‘नेशनल क्रश’ भी कहते हैं। 

दक्षिण सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वालीं रश्मिका को इन दिनों ट्रोल किया जा रहा है। असल में एक विज्ञापन को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कुछ दिनों रश्मिका ने एक प्रसिद्ध फास्ट फूड कंपनी के लिए चिकन बर्गर का एड किया था।  इससे पहले रश्मिका कुछ इंटरव्यूज में खुद को शाकाहारी और वेगन बता चुकी हैं। 

फैंस ने रश्मिका को बताया हिपोक्रेट

रश्मिका मंदाना एक विज्ञापन में चिकन बर्गर खा रही हैं। यह बात उनके फैंस को और यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आई। लोगों को उनके चिकन खाने से दिक्कत नहीं है, बल्कि दिक्कत ये है कि एक्ट्रेस ने पुराने इंटरव्यूज में खुद को शाकाहारी और वेगन बताया था। फैंस को उनका रवैया पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें हिपोक्रेट भी बता रहे हैं। ट्विटर पर यूजर्स रश्मिका मंदाना की वीडियो शेयर कर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- विवेक अग्निहोत्री ने बताई भारतीय सिनेमा की ताकत, कहा-‘The Kashmir Files’ के गाने का इस्तेमाल कर रहे Imran

रश्मिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो तमिल और तेलुगू सिनेमा के बाद वह बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल चुकी हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘मिजन मजनू’ में देखा गया था। अब जल्द ही वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा पुष्पा 2: द रूल और रेनबो भी एक्ट्रेस की पाइपलाइन में शामिल हैं। खबर है कि रश्मिका ने शाहिद कपूर के अपोजिट भी एक फिल्म साइन की है, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- देओल फैमिली में जल्द बजेगी शहनाई, Karan Deol ने होने वाली पत्नी दृशा आचार्य संग दिए कपल पोज 

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 11 May 2023 at 21:08 IST