अपडेटेड 23 October 2024 at 07:58 IST

रेप मामले में सजा काट रहे इस मशहूर फिल्‍ममेकर को हुआ कैंसर, जेल में चल रहा इलाज

Harvey Weinstein: हॉलीवुड फिल्‍ममेकर हार्वे वेनस्‍टेन को दुलर्भ बोन मैरो कैंसर हो गया है। वो रेप का आरोप लगने के बाद न्‍यूयॉर्क की जेल में बंद हैं।

रेप | Image: Shutterstock

Harvey Weinstein: हॉलीवुड फिल्‍ममेकर हार्वे वेनस्‍टेन को दुलर्भ बोन मैरो कैंसर हो गया है। 72 साल के हार्वे फिलहाल न्‍यूयॉर्क की जेल में बंद हैं जहां उनका इलाज शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि 2017 के मीटू मूवमेंट के दौरान फिल्ममेकर पर करीब 80 महिलाओं ने यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया था। और तो और, एक महीने पहले ही हार्वे को एक नए रेप केस में दोषी ठहराया गया था।

'एनबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वे वेनस्‍टेन को क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (chronic myeloid leukemia) है। उनके लीगल हेल्‍थ रेप्रजेंटेटिव क्रेग रोथफेल्ड ने फिल्‍मेकर की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है। बता दें कि क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया एक तरह का बोन मैरो कैंसर होता है। 

हॉलीवुड फिल्‍ममेकर हार्वे वेनस्‍टेन को हुआ कैंसर

वेनस्‍टेन सितंबर में दिल की सर्जरी के बाद पहली बार मैनहट्टन कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट के सुरक्षा गार्ड उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर अंदर लेकर आए जहां फिल्ममेकर ने न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले लगाए गए एडिशनल क्रिमिनल सेक्स एक्ट के आरोप में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। उनके वकील आर्थर ऐडाला ने दावा किया कि इमरजेंसी हार्ट सर्जरी के बाद वेनस्‍टेन "लगभग मर गए थे"।

हार्वे वेनस्‍टेन पर लगा रेप का आरोप

अप्रैल में न्यूयॉर्क कोर्ट ऑफ अपील्स ने हार्वे की 2020 की बलात्कार की सजा को पलट दिया था। अपील कोर्ट ने फैसला सुनाया कि हार्वे के ओरिजिनल ट्रायल में तीन अतिरिक्त आरोपियों को अपने खुद के असॉल्ट के आरोपों के बारे में गवाही देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उनकी गवाही हार्वे के फेवर में थी, उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में नहीं। अपील कोर्ट ने दोषसिद्धि को रद्द कर दिया और दोबारा सुनवाई का आदेश दिया। 

नया ट्रायल नवंबर में होने वाला था लेकिन अब शायद अगले साल यानि 2025 में हो सकता है। गौरतलब है कि #MeToo आंदोलन में हार्वे वेनस्‍टेन का नाम आने से हड़कंप मच गया था लेकिन वो शुरू से दावा करते रहे हैं कि उन्होंने किसी के साथ मारपीट या बलात्कार नहीं किया है।

ये भी पढे़ंः Ekta Kapoor के पॉक्सो मामले पर ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड ने दी सफाई, कहा- ‘आरोप बिल्कुल गलत है’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 October 2024 at 07:27 IST