अपडेटेड 15 April 2024 at 08:26 IST

मुंबई के 5-स्टार हॉल से कई गुना बेहतर…. बनारस में गंगा किनारे हुआ रणवीर सिंह-कृति सेनन का फैशन शो

Ranveer Singh-Kriti Sanon in Varanasi: रणवीर सिंह और कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने गंगा किनारे आयोजित हुए फैशन शो में रैंप वॉक किया।

वाराणसी में रणवीर सिंह-कृति सेनन | Image: ANI

Ranveer Singh-Kriti Sanon in Varanasi: बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह और कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने गंगा किनारे आयोजित हुए फैशन शो में रैंप वॉक किया। उन्होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) द्वारा 'बनारसी साड़ी- ए टेपेस्ट्री ऑफ इंडियन कल्चर एंड क्राफ्ट्समैन' विषय पर आयोजित एक फैशन शो में हिस्सा लिया। उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन भी किए। 

मनीष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह कई बार काशी आए हैं लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह यहां फैशन शो भी रखेंगे। उन्होंने कहा- “बैकस्टेज मैं बहुत घबराया हुआ था। आमतौर पर मेरे द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े कढ़ाई और सेक्विन से भरे होते हैं लेकिन आज फोकस उन पर नहीं बल्कि काशी के बुनकरों की शिल्प कौशल पर था। मैं भारत का लोकल क्राफ्ट दुनिया में ले जाता रहूंगा”। 

कृति सेनन ने काशी के विकास पर की बात

कृति सेनन ने भी फैशन शो को लेकर खुशी जताई और बनारस के कारीगरों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे ये काम पैसे के लिए नहीं करते, बल्कि दिल से करते हैं और उन्हें एक साड़ी बनाने में कई दिन लग जाते हैं। आगे उन्होंने काशी के विकास को भी सराहा और कहा कि ये शहर विकास भी विरासत भी का एक बेहतरीन उदाहरण है। कृति ने कहा कि ‘यहां धाम और घाटों का पुनर्निर्माण हुआ है। काशी की बॉडी बदल गई है लेकिन दिल अभी भी वही है’। 

क्रू फेम कृति ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देशवासियों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा- “भारत जिस तरह हर क्षेत्र में दुनिया में आगे बढ़ रहा है, हमारा कल्चर काफी यूनिक है, ये देखकर बहुत प्राउड फील होता है”।

बनारस का फैशन शो कभी नहीं भूलेंगे रणवीर सिंह

वहीं रणवीर सिंह ने कहा कि मंबई के 5 स्टार होटल से ज्यादा अच्छा उन्हें गंगा किनारे शो करना लगा। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा बुनकर समुदाय को प्रमोट करने के लिए उठाए गए कदमों को सराहा और कहा कि वह ये दिन कभी नहीं भूलेंगे।

उन्होंने आगे कहा- “10 साल पहले काशी में ये नहीं था। पीएम मोदी ये बदलाव लेकर आए हैं। दुनियाभर से लोग बनारस आते हैं, हमारे पास वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी है। ये दिखाता है कि हमारा देश कितना आगे बढ़ रहा है। हमें हमारे कल्चर और लीगेसी पर गर्व है”। 

गली बॉय फेम स्टार ने कहा कि “देश के युवाओं को अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व करना चाहिए। ये महीना काफी अहम है। आप भारत का आज हैं तो अपनी जिम्मेदारी समझें और घर से निकलें और वोट करें”।

ये भी पढ़ेंः Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 4: अक्षय की फिल्म ने अजय देवगन को पछाड़ा, की डबल कमाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 07:49 IST