अपडेटेड 3 March 2024 at 23:23 IST

'रघुपति राघव' गाने पर Radhika Merchant का दिल जीतने वाला डांस, सनातनी अवतार देख दीवाने हुए फैंस

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री वेडिंग कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट ने रघुपति राघव' सॉन्ग पर डांस किया। सोशल मीडिया पर राधिका का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

Radhika Merchant Dance Performance on Raghupati Raghav Song | Image: X/ @Radhika8057

Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग का तीन दिवसीय भव्य-रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में अलग-अलग जगत की देश-विदेश की हस्तियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान डांस सेरेमनी भी हुई। जिसमें अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट जिनकी प्री वेडिंग का कार्यक्रम चल रहा है, उन्होंने 'रघुपति राघव' सॉन्ग पर डांस किया। सोशल मीडिया पर राधिका का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

प्री वेडिंग के तीसरे दिन क्या-क्या इवेंट रहे?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर ढुमके लगाए। सोशल मीडिया पर सेलेब्स के डांस का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। अपनी प्री वेडिंग के दौरान राधिका मर्चेंट ने भी रघुपति राघव सॉन्ग पर एक डांस परफॉर्मेंस दी। सोशल मीडिया पर राधिका का ये वीडियो देख फैंस बोल रहे हैं कि राधिका ने हिंदू धर्म और सनातनी सभ्यता गर्व के साथ सामने रखा।

प्री वेडिंग के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को दो इवेंट्स हुए। पहला इवेंट टस्कर ट्रेल्स सुबह 10:30 बजे से शुरु हुआ। ये इवेंट दोपहर 2:30 बजे खत्म हुआ। उसके बाद शाम 6 बजे से सिग्नेचर सेरेमनी शुरु हुई, जिसका ड्रेस कोड हेरिटेड इंडियन रखा गया। इस इवेंट के बाद हुई महाआरती। महाआरती के बाद खुले आसमान के नीचे एक डिनर पार्टी रखी गई। डिनर पार्टी के बाद एक सिंगिग पार्टी रखी गई।

यह भी पढ़ें- जब अनंत अंबानी की घड़ी देख मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी के बीच हुई बहस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश - Republic Bharat

 


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 23:23 IST