अपडेटेड 23 November 2023 at 14:50 IST

मशहूर पंजाबी सिंगर Gurnam Bhullar बने दूल्हे राजा, सामने आई शादी की तस्वीरें

Gurnam Bhullar Wedding: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरनाम भुल्लर ने शादी कर ली है जिसके कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Gurnam Bhullar Wedding image- @punjabi_couples_rj13/instagram | Image: self

Gurnam Bhullar Wedding: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरनाम भुल्लर ने शादी कर ली है। उन्होंने हाल ही में डॉ. बलप्रीत कौर (Dr Balpreet Kaur) के साथ सात फेरे लिए हैं जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

खबर में आगे पढ़ें-

  • पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर ने रचाई शादी
  • गुरनाम भुल्लर ने थामा डॉ. बलप्रीत कौर का हाथ
  • इन गानों के लिए लोकप्रिय हैं गुरनाम भुल्लर 

पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर ने रचाई शादी

वैसे तो सिंगर ने अपने इस बड़े दिन को लेकर अभी तक सोशल मीडिया के जरिए कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। फिर भी उनकी इंटिमेट वेडिंग की कई झलकियां वायरल हो गई हैं जिन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए सिंगर गुरनाम भुल्लर और उनकी पत्नी डॉ. बलप्रीत कौर को बधाई दे रहे हैं।

गुरनाम भुल्लर ने थामा डॉ. बलप्रीत कौर का हाथ

कपल ने गुरुद्वारा में सिख रीति-रिवाजों से शादी की है। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे सिंगर ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी हुई है जबकि दुल्हन पिंक लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कपल का वेडिंग वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है जिसमें वह डांस करता नजर आ रहा है। साथ ही, उनकी शादी की रस्में भी वीडियो में देखी जा सकती हैं।

गुरनाम और बलप्रीत के प्री वेडिंग फंक्शन की भी एक फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक काउच पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। 

इन गानों के लिए लोकप्रिय हैं गुरनाम भुल्लर 

गुरनाम भुल्लर आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। उन्होंने फिल्म ‘गुड़िया पटोले’ से एक्टिंग डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सोनम बाजवा और तानिया अहम किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘लेख’, ‘सुर्खी बिंदी’, ‘मैं व्याह नहीं करोना तेरे नाल’, ‘सोहरेयन दा पिंड आ गया’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। इसके अलावा, वह एक मशहूर सिंगर भी हैं जिन्होंने ‘डायमंड’, ‘फकीरा’, ‘पागलपन’, ‘कोके विच दिल’ समेत कई गानों को अपनी सुरीली आवाज दी है।

ये भी पढ़ेंः The Vaccine War OTT: खत्म हुआ फैंस का इंतजार! जानिए कब और कहां रिलीज हो रही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 November 2023 at 14:45 IST