अपडेटेड 29 October 2025 at 11:08 IST
दिलजीत दोसांझ की इस हरकत से बौखलाया खालिस्तानी संगठन, ऑस्ट्रेलिया में शो बंद करने की दी धमकी, बिग बी से कनेक्शन
Diljit Dosanjh Australia Show: खालिस्तानी आतंकवादी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) ने दिलजीत दोसांझ के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले शो को बंद करने का आह्वान किया है।
Diljit Dosanjh Australia Show: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। दरअसल, अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) ने दिलजीत के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले शो को बंद करने की धमकी दी है।
SFJ के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसका ऐलान किया है। ऊपर से उसने इस विरोध की वजह का भी खुलासा कर दिया है जिसका कनेक्शन बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन से है।
दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया शो के विरोध में SFJ
खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने एक बयान में कहा है कि दिलजीत दोसांझ ने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ में होस्ट अमिताभ बच्चन के पैर छूकर "1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है"।
अमिताभ बच्चन पर क्यों भड़का हुआ है SFJ?
अपने बयान में संगठन ने आगे आरोप लगाया है कि बिग बी ने 31 अक्टूबर 1984 को “सार्वजनिक रूप से 'खून का बदला खून' जैसे नरसंहारी नारे के साथ हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था। उनकी इस हरकत ने देशभर में ऐसी हिंसा को अंजाम दिया जिसमें पूरे भारत में 30000 से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए थे।”
सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का कहना है कि "जिस बच्चन के शब्दों ने नरसंहार की योजना बनाई थी, उनके पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।" बता दें कि अकाल तख्त साहिब ने 1 नवंबर को "सिख नरसंहार स्मृति दिवस" घोषित किया है।
SFJ ने दुनियाभर में मौजूद अपने समर्थकों और सिख ग्रुप और कलाकारों से भी दोसांझ के कॉन्सर्ट को बायकॉट करने के लिए कहा है। संगठन के प्रवक्ता ने दावा किया कि बंद का आह्वान न केवल एक प्रतीकात्मक विरोध है, बल्कि कलाकारों के लिए एक संदेश भी है कि वो सिख समुदाय के घावों के प्रति संवेदनशील रहें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 11:08 IST