अपडेटेड 23 May 2021 at 14:16 IST
कोरोना से बचाव के लिए पुजारी ने किया 'ओम कोरोना भाग स्वाहा' हवन, VIDEO वायरल
देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए हर कोई प्रयासरत है।
देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए हर कोई प्रयासरत है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुजारी को 'ओम कोरोना भाग स्वाहा' कहकर हवन करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंस रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'गो कोरोना गो 2.0' संस्करण कहा जा रहा है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कोरोना फैलने के बाद 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था. वीडियो को केंद्रीय मंत्री ने 20 फरवरी को चीन में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रार्थना सत्र के दौरान गेटवे ऑफ इंडिया पर शूट किया था। इसी दिन उन्होंने गो कोरोना गो का नारा दिया था। हांलिक समय भारत में कोरोना की स्थिति न के बराबर थी। उस समय लोग कह रहे थे, क्या इससे कोरोना दूर हो जाएगा? अब हम सभी इस नारे को दुनियाभर में देख रहे हैं।
महीनों बाद, जब महामारी भारत में फैली तो केंद्रीय मंत्री एक नया नारा लेकर आए थे- 'नो कोरोना नो'। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, "पहले मैंने 'गो कोरोना, कोरोना गो' का नारा दिया था और अब कोरोना जा रहा है। नए कोरोना वायरस स्ट्रेन के लिए मैं 'नो कोरोना नो' का नारा दे रहा हूं।"
भारत में कोरोना
देश में पिछले कई दिनों से दो लाख से अधिक मामले मिल रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में आज 36 दिनों बाद सबसे कम मामले मिले हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 2,40,842 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है। वहीं आज कई दिन बाद देश में चार हजार से कम लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 3,741 नई मौतें हुई है। द के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। वहीं इस दौरान इस महामारी से 3,55,102 लोग ठीक हुए हैं।देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 23 May 2021 at 14:16 IST