अपडेटेड 19 April 2024 at 11:33 IST
छन से जो टूटे कोई सपना! आखिरी ओवर में फिर हारी पंजाब किंग्स तो ऐसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन
Preity Zinta during PBKS Vs MI: अपनी टीम पंजाब किंग्स को हारते देख प्रीति जिंटा का मुंह लटक गया जिसके कई विजुअल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Preity Zinta during PBKS Vs MI: गुरुवार यानि 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बड़ा रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या की टीम ने बाजी मार ली। मुंबई 9 रनों से जीत गई है। अपनी टीम पंजाब किंग्स को हारते देख मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का मुंह लटक गया जिसके कई विजुअल्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192/7 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने पंजाब किंग्स को पारी के पहले 10 ओवरों में ही मैच से बाहर कर दिया था। PBKS ने पहले 10 ओवरों में ही अपने टॉप बल्लेबाज गंवा दिए थे। जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी ने अपने पहले दो ओवरों में ही चार विकेट ले लिए और पंजाब पर कहर बनकर टूटे।
पंजाब की हार पर उदास हुईं प्रीति जिंटा
IPL 2024 में पंजाब के हर मैच से सबसे ज्यादा प्रीति जिंटा की तस्वीरें ही वायरल होती हैं। वीर जारा स्टार एक बार फिर से लोगों की नेशनल कृष बन चुकी हैं। ऐसे में वह कल का मैच भी देखने पहुंचीं जहां उनके रिएक्शन देखने लायक थे। आशुतोष शर्मा के आउट होने के बाद प्रीति जिंटा काफी उदास हो गई थीं जो कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया है। अब फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए रिएक्ट कर रहे हैं।
Preity Zinta with PBKS players after match#PBKSvMI pic.twitter.com/BkT0O2G1oX
— Fatima Raza (@Fatima__ain)
एक फैन ने लिखा- ‘भगवान दिल्ली को IPL जिताओ ना जिताओ, एक बार पंजाब को IPL जिता दो प्रीति जिंटा के लिए’। वहीं, दूसरा फैन लिखता है- ‘प्रीति जिंटा को ऐसे देखकर दिल टूट गया’। एक यूजर ने ये भी पोस्ट किया- ‘उन्हें दर्द में देखना हर क्रिकेट लवर के लिए बहुत दर्दनाक है। मेरा मतलब है कि वह 2008 से ये फेस कर रही हैं। हम आपका दर्द महसूस कर सकते हैं प्रीति जिंटा’।
Preity Zinta ❤️ pic.twitter.com/vZwQNy1LSh
— RVCJ Media (@RVCJ_FB)
लास्ट ओवर में ही बाजी हार जाता है पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स को आखिरी की 18 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे। लग रहा था कि ये मैच पंजाब आराम से जीत जाएगा लेकिन बाद में जो हुआ, उसे देख सभी हैरान रह गए। गेराल्ड कोएत्जी की पहली गेंद पर ही आशुतोष शर्मा आउट हो गए। उनके आउट होने पर प्रीति जिंटा ने अपना माथा पकड़ लिया जिसकी तस्वीरें तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
बता दें कि इस सीजन पंजाब ने अपने लगभग सारे मुकाबले आखिरी ओवर में ही गंवाए हैं। चाहे RCB के खिलाफ हो या हैदराबाद के खिलाफ… राजस्थान और अब मुंबई के खिलाफ भी पंजाब आखिरी ओवर में ही बाजी हारा है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 April 2024 at 11:25 IST