अपडेटेड 3 February 2024 at 14:52 IST

Poonam Pandey: 'तुम जिंदा हुई और हम शर्मिंदा...' पूनम पांडे पर जमकर बरसे कॉमेडियन सुनील पाल

24 घंटे के अंदर अपनी मौत की खबर फैलाकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी पूनम पांडे की हर तरफ चर्चा हो रही है। सुनील पाल ने उनकी जमकर क्लास लगाई है।

Follow :  
×

Share


sunil pal reaction on poonam pandey alive news | Image: instagram

Comedian Sunil Pal Reaction On Poonam Pandey Alive: 24 घंटे के अंदर अपनी मौत की खबर फैलाकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी पूनम पांडे की हर तरफ चर्चा हो रही है। अब मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने उनकी इस हरकत पर रिएक्शन देते हुए जमकर क्लास लगाई है। शुक्रवार को ये खबर सामने आई कि पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर के कारण निधन हो गया है।

अभी लोग इस गम से उभरे भी नहीं थे कि एक्ट्रेस ने खुद सामने आकर कह दिया कि 'अभी मैं जिंदा हूं।' फिर क्या था, कल तक जो लोग उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहे थे अब उन्हें ट्रोल करने में जुट गए।

कॉमेडियन सुनील पाल ने लगाई पूनम पांडे की क्लास

पूनम पांडे का वीडियो वायरल होने के बाद 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के विजेता रहे सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और एक्ट्रेस की क्लास लगाई।

सुनील पाल ने कहा- ''क्या यार पूनम, कल की रात तो हमारे लिए पूनम की रात हो गई। तुमने इतना टेंशन दे दिया सबको, तुमने मीडिया को, देश को और लोगों को सर्वाइकल टेंशन दे दिया। कैंसर के नाम पर तुमने ये सब की और अब लाइव आकर कह रही हो 'आई एम अलाइव'। ये अच्छी बात नहीं है ना, इतनी बड़ी बीमारी को तुमने मजाक बनाकर रख दिया। ऐसे झूठ बोलोगी तो कौन किसपर विश्वास करेगा। तुम जिंदा हो इस बात की खुशी है, लेकिन तुम्हारी हरकतों से हम शर्मिंदा हैं।''

पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर क्या कहा?

मौत की खबर फैलाने के बाद शनिवार को पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं और मुझे सर्वाइकल कैंसर भी नहीं है। फिर उन्होंने क्यों अपनी मौत की खबर फैलाई? उन्होंने खुद इसका जवाब दिया है।

पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर कहा, ''मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करना चाहती हूं। मैं यहां हूं, जीवित हूं और मुझे सर्वाइकल कैंसर भी नहीं है।

सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात करते हुए पूनम पांडे ने कहा, ''इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के तरीके के बारे में जानकारी की कमी के कारण पैदा हुई थीं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए आलोचनात्मक जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई से जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएँ। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।''

इसे भी पढ़ें: 'अभी मैं जिंदा हूं', मौत की खबर के 24 घंटे बाद Poonam Pandey ने हिला डाला, क्यों किया मरने का नाटक?

 


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 14:35 IST