अपडेटेड 5 February 2024 at 14:30 IST
Poonam Pandey की मौत के नाटक पर देश में बवाल, एजेंसी ने मांगी माफी, फिर क्यों ले रही क्रेडिट?
Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत का पूरा नाटक प्लान करने वाली एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली है।
Poonam Pandey: पूनम पांडे ने जो अपनी मौत का झूठा नाटक किया था, वो अब उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है। उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग बढ़ती जा रही है। इस बीच, ये पूरा नाटक प्लान करने वाली एजेंसी ने एक बयान जारी करते हुए अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली है।
गौरतलब है कि अचानक पूनम के इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था कि उनकी सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है। पूरा देश उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देने लगा। फिर अगले दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने ये ढोंग सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया था।
पूनम पांडे के कैंपेन वाली एजेंसी ने मांगी माफी
जाहिर है कि ऐसा भद्दा मजाक हर किसी को रास नहीं आया। बड़े से बड़े सेलिब्रिटी ने आगे आकर पूनम पांडे को जमकर लताड़ लगाई। उनके फैंस भी उनसे काफी खफा हो गए हैं। मामला केवल यही तक नहीं रुका, पूनम के खिलाफ तो लोग पुलिस थाने तक चले गए। अब विवाद बढ़ता देख एजेंसी ने उन लोगों से माफी मांग ली है जो इस कैंपेन से आहत हुए हैं।
एजेंसी के बयान में लिखा है- “हम दिल से माफी मांगना चाहेंगे- खासतौर पर उन लोगों से जिन्होंने खुद या अपने किसी प्रियजन को कैंसर की मुश्किलों का सामना करते देखा है और इस कैंपेन से ट्रिगर हो गए हैं। हमारा केवल एक ही मिशन था- सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना। 2022 में भारत में 123,907 सर्वाइकल कैंसर के मामले और 77,348 मौतें दर्ज की गईं। ब्रेस्ट कैंसर के बाद, सर्वाइकल कैंसर भारत में मिडल-एज की महिलाओं को प्रभावित करने वाली दूसरी सबसे घातक बीमारी है”।
‘सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों ने सर्च किया’
आगे बताया गया है कि ‘कैसे पूनम की मां ने भी कैंसर की लड़ाई लड़ी है इसलिए वह अच्छे से इसका दर्द जानती हैं। इस हरकत के बाद लोगों ने सर्वाइकल कैंसर के बारे में सर्च करना शुरू किया, अपनी खुद की कहानी साझा की। फिर भी हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो इस कैंपेन से आहत हुए हैं’।
एजेंसी ने अपने बयान में लिखा- “हमारे तरीकों पर बहस की जा रही है। लोगों को हुई मुश्किलों से लिए हमें खेद है लेकिन अगर हमारे कदम से लोगों के बीच जागरूकता फैली है और अगर किसी की जान बच सकती है तो ये कैंपेन का असली असर होगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 14:20 IST