अपडेटेड 3 February 2024 at 12:06 IST

Poonam Pandey की मौत नहीं हुई है क्या? आखिर राहुल वैद्य ने ऐसा क्यों कहा

Poonam Pandey की मौत अब विवादों से घिरती जा रही है। पूनम पांडे की मौत के बाद से राहुल वैद्य का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Poonam Pandey (L), Rahul Vaidya (R) | Image: Instagram

पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर से न सिर्फ पूरा एंटेरटेनमेंट जगत सदमे में है बल्कि पूनम के फैंस भी इनस बात को पचा नही पा रहे हैं। हालांकि पूनम पांडे की मौत की खबर ही अभी तक सामने आई है। मौत की खबर के बाद से पूनम के परिवार से किसी भी तरह का कोई संपर्क नही हो पा रहा है।  

ऐसे में सभी के मन में अब ऐसे सवाल आ रहे हैं कि क्या पूनम सच में मृत है या उनकी मौत की अफवाह उड़ाई जा रही है। पूनम पांडे की खबर सामने आने के बाद से बिग बॉस के पुराने केंटेस्टेंट और प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य ने एक ट्वीट कर अपने मन में उठ रहे सवाल को सभी के सामने रखा।

पूनम पांडे सच में मरी है या …?

राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि, क्या मैं ये अकेला सोचने वाले हूं कि पूनम पांडे अभी तक मरी नही हैं ...? आपको बता दें कि पूनम पांडे की पीआर टीम ने इस बात की सूचना दी थी कि सर्वाइकल कैंसर के चलते उनकी मौत 2 फरवरी को हो गई। लेकिन इसके बाद से जब पूनम के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही लग रहा।

Rahul Vaidya Tweet

पूनम पांडे का शव कहां?

अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस के यूं दुनिया से चले जाने पर हर कोई हैरान है। लेकिन, निधन की खबर के बीच कई सवाल भी हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। किसी को ये जानकारी नहीं कि अभिनेत्री का शव कहां है? अभिनेत्री लोखंडवाला के जिस एरिया में रहती थीं, उस बिल्डिंग के पार्क में कोई भी उनके निधन से जुड़े सवाल का जवाब देने को राजी नहीं है। इतना ही नहीं, मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम पांडे की बहन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।

कंगना ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेत्री कंगना रणौत ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है, 'एक युवा अभिनेत्री को कैंसर से खोना बहुत दुखद है, ओम शांति'। कंगना रनौत ने लॉक अप सीजन एक होस्ट किया था, जिसमें पूनम पांडे प्रतिभागी थीं।

यह भी पढ़ें- Poonam Pandey: 4 दिन पहले गोवा में पार्टी फिर जिंदगी खत्म, मौत से पहले पूनम पांडे का आखिरी वीडियो - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 19:34 IST