अपडेटेड 3 February 2024 at 17:19 IST

तू पागल है क्या 'पकौड़ी'...Poonam Pandey के जिंदा होने की खबर पर बिगड़ीं Rakhi Sawant; सुनाई खरीखोटी

पूनम पांडे मरी नही है बल्कि जिंदा है। जब से पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने की बात वीडियो के जरिए शेयर की है तबसे वे सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गई हैं।

rakhi sawant on poonam pandey death | Image: instagram

Poonam Pandey is Still Alive: पूनम पांडे जिंदा है। 24 घंटे पहले पूनम पांडे की पीआर टीम ने उनकी मौत की पुष्टि की थी । 2 फरवरी की सुबह ये बात सामने आई कि सरवाईकल कैंसर के चलते पूनम पांडे की मौत हो गई है और 3 फरवरी को पूनम पांडे ने खुद एक वीडियो जारी कर इस बात की सूचना दी की वे मरी नही हैं।

पूनम पांडे की इस हरकत के बाद से बॉलीवुड जगत और बी टाउन के उनके दोस्ट उनको जमकर लताड़ लगा रहे हैं। टेलिविजन जगत के एक्टर-एक्ट्रेस कह रहे हैं कि पूनम पांडे की इस हरकत के बाद से उनपर भरोसा नही किया जा सकता। कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सावंत भी इस वक्त पूनम पांडे के ऊपर काफी गुस्सा दिख रही है।

राखी सावंत ने सुनाई खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूनम पांडे को झाड़ते हुए नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में राखी सावंत, पूनम पांडे को कहती नजर आ रही हैं 'यार पूनम तुने तो हमारी जान ही ले ली, पूनम पांडे तू पागल है क्या? और ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है। पूनम तू मेरे साथ खेली, फैंस के साथ खेली और मीडिया के साथ भी खेली, ऐसा भला कोई प्रैंक करता है क्या? क्या खिलवाड़ किया है और अब वीडियो बनाकर बोल रही है कि मैं जिंदा हूं।

तुमने सबको हर्ट किया: राखी सावंत

राखी ने वीडियो में आगे कहा 'तुझे पता है मैं दुखी थी, रो रही थी कि मेरी दोस्त आज मर गई है और इसलिए मैं आज कोई भी अच्छा काम नहीं करुंगी'। 'मुझे वीडियो रिलीज कर इंस्टाग्राम पर डालना था मगर तेरी वजह से मैंने नहीं डाला...पागल पूनम पांडे तेरी वजह से मीडिया, फैंस और मैं कितने हर्ट हुए और मैंने तुझे कितने फोन लगाए, मैसेज किए...पागल पूनम पांडे'। आगे बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे के आकस्मिक निधन की खबर ने इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था। देखते ही देखते 32 वर्षीय एक्ट्रेस पूनम पांडे सुर्खियों में छा गईं। 

यह भी पढ़ें- Poonam Pandey ने 3 साल पहले बॉयफ्रेंड से की थी शादी... लेकिन 12 दिन में ही कैसे टूट गया रिश्ता? - Republic Bharat

 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 17:08 IST