अपडेटेड 3 February 2024 at 13:09 IST
बड़ी नौटंकीबाज...क्या घटिया मजाक- जिंदा है Poonam Pandey! तो सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास
बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडेय जिंदा हैं। सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर अफवाह निकली। अब ये साफ होते ही नेटिजन्स का गुस्सा सोशल प्लेटफॉर्म पर फूट पड़ा है।
Poonam Pandey Breaking: पूनम पांडेय की मौत झूठी निकली। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर आकर कहा कि ऐसा उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाने के लिए कहा था। लेकिन उनका ये क्लेम प्रशंसकों और नेटिजन्स के गले नहीं उतर रहा। सोशल मीडिया पर उन्हें नौटंकीबाज, ड्रामेबाज कहा जा रहा है तो कुछ उन्हें घटिया मजाक के लिए लानत भेज रहे हैं।
विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग फेक न्यूज को लेकर भड़के हैं। एक दिन पहले मैनेजर ने कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा लेकिन एक्ट्रेस अब नहीं रहीं और उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है।
क्या झूठी शोहरत के लिए खेला खेल?
लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि क्या ये सब महज चर्चा में बने रहने के लिए उन्होंने कहा। तो कुछ ये भी कह रहे हैं कि उन्हें तो पता था कि कुछ ऐसा ही होना था। किसी ने लिखा है कि नौटंकीबाज है तो कुछ कह रहे हैं कि पब्लिसिटी स्टंट है ये है पहले ही जानते थे कि ऐसा ही कुछ होगा। कुछ कह रहे हैं क्या घटिया मजाक किया। तो उनके इंस्टापेज पर लोग कह रहे हैं कि आपने अपनी क्रेडिबिलिटी गिरा ली। देखें कुछ पोस्ट्स-
वित्त मंत्री ने अपने बजट में किया था जिक्र
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा था किवित्त मंत्री ने बजट में कहा था- सरकार 9-14 साल के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी...ताकि इस कैंसर से किसी की मौत न हो।
क्या कहा पूनम पांडेय ने?
पूनम पांडेय ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करने के लिए बाध्य हूं - मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर से नहीं जूझ रही हूं। लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में नहीं जानती और अज्ञान हैं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है…आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 12:56 IST