अपडेटेड 13 April 2023 at 17:20 IST

Ponniyin Selvan 2 का नया ट्रैक 'शिवोहम', आते ही मचाया धमाल!

फिल्म PS2 का नया ट्रैक आउट है। पंचाक्षरी मंत्र वाला शिवोहम न मंत्रो न तीर्थं न वेदा न यज्ञा:, फिल्म के प्लॉट को बखूबी जाहिर करता है।

Follow :  
×

Share


Pic Courtesy: lycraproductions/instagram | Image: self

PS2 Shivoham Released: 28 अप्रैल को PS2 यानी पोनियन सेल्वन Release हो रही है। इससे पहले फिल्म से जुड़े लिरिकल सॉन्ग्स, ट्रैक्स, टीजर और हर छोटी बड़ी जानकारी हर दूसरे दिन  शेयर कर रहा है। प्रमोशनल कैम्पेन के जरिए फिल्म की अनकही कहानी बताने की कोशिश लोगों को पसंद भी आ रही है। अब टीम ने एक धमाकेदार ट्रैक रिलीज किया है। जिसमें पंचाक्षरी मंत्र शिवोहम है। इसे आवाज दी है सत्यप्रकाश ने।

ट्रैक सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है।  बैकग्राउंड मंत्र के साथ ही शानदार विजुअल्स और बीट्स ट्रैक को लाजवाब बना रहे हैं। इसमें एक्टर रहमान और मकरंद देशपांडे का डार्क विजुअल एक इम्पैक्ट क्रिएट करता है। गीत आदि शंकराचार्य के निर्वाण षटकम् से प्रभावित है और म्यूजिक कम्पोजर ऑस्कर विनर एआर रहमान हैं। इससे पहले फिल्म के दो गाने रीलिज किए गए हैं।

शिवोहम- फिल्म के प्लॉट की ओर इशारा करता है। शिवोहम में ऐतिहासिकता और विस्तृत सांस्कृतिक विरासत की छाप दिखती है।  आधुनिक आध्यात्मिक चिंतन को प्रभावित करने वाले मंत्र के प्रवर्तक शंकराचार्य हैं। शंकराचार्य के मात्र 12 शब्दों वाले इस कथन में स्वावलंबन के कई आयाम दिखाई पड़ते हैं। ऐसा ट्रैक देख और सुन कर भी प्रतीत होता है।

पढ़ें- Ponniyin Selvan 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुई तमाम हस्तियां, चोल वंश पर आधारित है फिल्म की कहानी

शिवोहम Lyrics
'न मंत्रो न तीर्थं न वेदा न यज्ञा: चिदानंद रूप: शिवोहम शिवोहम'। मतलब- मैं मन, बुद्धि, अहंकार और स्मृति नहीं हूँ, न मैं कान, जिह्वा, नाक और आँख हूं। न मैं आकाश, भूमि, तेज और वायु ही हूं, मैं चैतन्य रूप हूं, आनंद हूं, शिव हूं, शिव हूं. आधुनिक आध्यात्मिक चिंतन को सर्वाधिक प्रभावित करने वाले अद्वैतवाद के प्रवर्तक शंकराचार्य ने यह उद्घोष करके कि चूंकि मैं एक विशुद्ध चेतना हूं, इसलिए मैं शिव हूं, स्वावलंबन की भावना को एक नई ऊंचाई प्रदान की। अपने प्रसिद्ध स्त्रोत 'निर्वाण षटकम' में वे कहते हैं।

मल्टी स्टारर फिल्म
फिल्म चोल वंश के दौर को दर्शाती है। जो कलकी कृष्णामूर्ति के एपिक उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है। इसमें राज परिवार के बीच चली खींचतान की कहानी है। फिल्म में देश के बड़े, नामचीन और विभिन्न हिस्सों में रहने वाले कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है। दावा किया जा रहा है कि ये पार्ट1 से ज्यादा engaging है। इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है। मशहूर सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन के कैमरे का कमाल इसमें देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- मणिरत्नम की Ponniyin Selvan 2 रचेगी इतिहास! हॉलीवुड फिल्मों की फेहरिस्त शामिल होने को तैयार

 

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 13 April 2023 at 17:18 IST