अपडेटेड 30 March 2025 at 07:28 IST

Lakme Fashion Week में Ishaan Khatter के शर्टलेस होने पर बुरी तरह बौखलाए लोग, बोले- शक्ल भी होनी चाहिए...

लैक्मे फैशन वीक में एक्टर ईशान खट्टर ने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री मारी, लेकिन फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसके लिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।

Ishaan Khattar Ramp Walk | Image: X

Ishaan Khattar RampWalk: लैक्मे फैशन वीक 2025 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है जिसकी शुरुआत 26 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस पॉपुलर इवेंट में भारत के एक से एक डिजाइनरों के शानदार कलेक्शन देखने को मिले। बी-टाउन के जाने-माने सितारे इन डिजाइनरों के लिए शो स्टॉपर बने और रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। इस बीच ईशान खट्टर इंटरनेट पर छाए हुए हैं जिन्होंने रैंप वॉक के दौरान ऐसी हरकत कर दी जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, एक्टर ईशान खट्टर ने अपने स्टाइल में रैंप पर एंट्री की। इस दौरान वो प्रिंटेड कपड़ों में बेहद कूल अंदाज में नजर आए। इसके बाद वो फ्रंट स्टेज पर आए और पहले अपना जैकेट स्टाइल श्रग उतारा। इसके बाद उन्होंने अपने बदन से शर्ट भी उतार कर फेंक दी। इसके बाद उन्होंने एब्स फ्लॉन्ट किए और अपनी बॉडी पर एक प्रोडक्ट यूज किया। अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर जोरों-शोरों से छाया हुआ है।

शर्टलेस होने पर हुए ट्रोल

ईशान खट्टर के इस किलर लुक पर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं ट्रोलर्स काफी भड़क गए हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। हद तो तब हो गई जब ट्रोलर्स ने उन्हें फ्लॉप हीरो कहते हुए उनके हाइट और कॉन्फिडेंस तक की खिल्ली उड़ाई।

'…शक्ल भी होनी चाहिए'

एक्टर के शर्ट उतारकर एब्स फ्लॉन्ट करने के इस वीडियो पर कमेंट कर लोग उन्हें खूब लताड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘बॉडी दिखाने से कुछ नहीं होता, शक्ल भी होनी चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वॉक करने के लिए कपड़े उतारने की क्या जरूरत पड़ गई?’ एक और यूजर ने लिखा- 'इसे वॉक करने नहीं आता क्या?' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अनप्रोफेशनल वॉक।'

फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

ईशान खट्टर के फैंस ने उनके इस अवतार के लिए उनकी तरीफों के पुल बांधे। एक ने लिखा- 'ये बहुत क्यूट और हैंडसम है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'अपने एब्स के साथ वो अपना मोमेंट एन्जॉय कर रहे हैं।' एक अन्य ने लिखा- 'बहुत शानदार।'

'द रॉयल्स' की रिलीज के लिए ईशान तैयार

बता दें कि ईशान खट्टर 'द रॉयल्स' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। टीजर के मुताबिक, ईशान मोरपुर के शाही सिंहासन के करिश्माई उत्तराधिकारी अविराज सिंह का किरदार अदा करते दिखाई देंगे।  

यह भी पढ़ें: Malaika Arora Trolled: ट्रोलर्स के निशाने पर आईं मलाइका अरोड़ा, ब्लैक शिमरी आउटफिट में रैंपवॉक करने पर आए भद्दे कमेंट्स
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 07:22 IST