अपडेटेड 7 October 2025 at 09:03 IST

पत्नी के आरोपों के बीच पवन सिंह ने इस एक्ट्रेस को भेजी करोड़ों रुपये की गाड़ी, भड़के नेटिजंस, बोले- काहे का पावर स्टार?

Pawan Singh: ये वीडियो खुद अंजना सिंह ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को ‘दोस्तों का दोस्त’ और ‘यारों का यार’ बुलाया है।

Pawan Singh controversy | Image: X

Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में उनपर ‘बेवफाई और छोड़ने’ का आरोप लगाया था। इस बीच, पवन सिंह ने भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह को राइड के लिए अपनी नई महंगी गाड़ी भेजी है जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है।

ये वीडियो खुद अंजना सिंह ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार को ‘दोस्तों का दोस्त’ और ‘यारों का यार’ बुलाया है।

पवन सिंह ने अंजना सिंह को दी कार

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पवन सिंह द्वारा राइड के लिए दी गई शानदार कार को दिखाया। वो वीडियो में एसयूवी चलाती दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने ये गाड़ी भेजने के लिए पवन को धन्यवाद कहा। वो वीडियो में कहती हैं- “गाड़ियां तो सब के पास हैं लेकिन दिल सब के पास नहीं है। मैंने बस रीक्वेस्ट की और उन्होंने अपनी नई गाड़ी भेज दी पिक करने के लिए। कहते हैं ना, 'दोस्तों का दोस्त और यारों का यार, वन एंड ओनली पावर स्टार।' मैं जा रही हूं पवन जी की ब्रांड न्यू गाड़ी ड्राइव करने।”

जैसे ही उन्होंने ये वीडियो शेयर किया, लोगों ने पवन सिंह को बुरी तरह घेरना शुरू कर दिया है। किसी ने उन्हें ‘दोगला’ बताया तो किसी ने पूछा कि ‘ये कैसा पावर स्टार है’। बहुत से लोगों ने सिंगर को अनफॉलो और बायकॉट करने की मुहिम भी छेड़ दी।

पवन सिंह पर पत्नी ज्योति सिंह के आरोप

बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह रविवार को अपने पति से मिलने उनके घर लखनऊ पहुंची थीं, लेकिन बाद में उन्होंने सोशल मीडियो पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि पवन से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। ज्योति ने आरोप लगाया कि पवन ने उनसे बिना मिले ही पुलिस बुला ली।

अब पवन सिंह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुद पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। पवन सिंह ने दावा कि उनकी पत्नी ज्योति चुनाव लड़ने का दबाव बना रही हैं। उन्होंने लिखा- "समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो।

ये भी पढे़ंः 'ऐसे लोगों को सेवा का मौका देंगे', पवन सिंह की पत्नी ने रोते हुए बनाया VIDEO, लगाए आरोप; बिहार चुनाव के बीच विवादों में पावर स्टार

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 October 2025 at 09:03 IST