अपडेटेड 26 March 2023 at 22:45 IST
एक दिन पहले आया था Akanksha और Pawan Singh का गाना, जानें मौत पर भोजपुरी एक्टर ने क्या लिखा
Pawan Singh On Akanksha Dubey Case: आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) के साथ हाल ही में पवन सिंह का गाना आया था। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पवन सिंह ने भावुक पोस्ट किया है।
Pawan Singh On Akanksha Dubey Case: भोजपुरी इंडस्ट्री की ड्रीमगर्ल (Bhojpuri Industry’s Dream Girl ) के रूप में जानी जाने वाली आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने 25 साल की उम्र में मौत हो गई। अभिनेत्री आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Case) को बनारस के सारनाथ के सोमेंद्र होटल में मृत पाया गया। आकांक्षा दुबे अपनी आगामी फिल्म 'नायक' (Nayak) की शूटिंग के लिए बनारस पहुंची थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि "देखकर लगता है कि ये आत्महत्या (Bhojpuri Actress Akanksha Dubey) का मामला हो सकता है। लेकिन हमें मौत के कारणों को सुनिश्चित करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।" आकांक्षा ने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, समर सिंह और प्रदीप पांडे जैसे भोजपुरी सुपरस्टार के साथ काम किया है। उनकी मौत की खबर से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन पर पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भावुक पोस्ट किया है।
भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर
भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने लिखा कि 'मेरे साथ बैठे फ्लाइट में यात्रियों को लग रहा है कि क्रिकेट मैच में हारने की वजह से आंसू नहीं रुक रहे, लेकिन क्या बोलूं RIP आकांक्षा दुबे. ओम शान्ति'
आकांक्षा दुबे के निधन पर भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने दुख जताते हुए लिखा कि 'मुझे तुम्हारे साथ खिंचवाई गई हर तस्वीर सिर्फ तुम्हारी उपलब्धियों में इस्तेमाल करनी थी बेटा।'
वहीं पवन सिंह ने लिखा कि 'बड़े शौक से सुन रहा था जमाना तुम्हीं सो गये दास्तां कहते कहते... भगवान आप की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें ओम शांति...'
आकांक्षा के कथित बॉयफ्रेंड अभिनेता समर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में लिखा कि "निशब्द RIP #akankshadubey"।
मौत से कुछ घंटे पहले ही उभरती एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांसिंग वीडियो शेयर किया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे रील में दुबे को बेली डांसिंग और भोजपुरी गाने 'हिलोरे मारे' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में आकांक्षा दुबे ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना था।
मेरी जंग मेरा फैसला के साथ शानदार शुरुआत के साथ आकांक्षा ने मुझसे शादी करोगी (भोजपुरी), वीरों के वीर, फाइटर किंग जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
इसे भी पढ़ें: Akanksha Dubey की सुसाइड पर कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या लिखा
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 26 March 2023 at 22:45 IST