अपडेटेड 20 January 2026 at 14:47 IST
स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद एक बार फिर ट्रोल हुए पलाश मुच्छल, बॉलीवुड से है कनेक्शन, जानिए पूरा मामला
Palaash Muchhal: क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद संगीतकार-सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए जान लेते हैं।
Palaash Muchhal: क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद संगीतकार-सिंगर पलाश मुच्छल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। वो इन दिनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। अब उन्होंने एक फिल्म का ऐलान किया है जिसका वो निर्देशन करने वाले हैं। फिल्म में श्रेयस तलपड़े लीड रोल में होंगे। अब इस अनाउंसमेंट को लेकर पलाश को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।
पलाश मुच्छल की जबसे स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटी है, तबसे ही सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पलाश पर क्रिकेटर को ‘धोखा’ देने के आरोप लगे थे जिसे सिंगर ने खारिज कर दिया था। फिर भी लोगों का गुस्सा उन्हें लेकर शांत ही नहीं हो रहा जिसकी जीता जागता नमूना हाल ही में देखने को मिला।
श्रेयस तलपड़े के साथ फिल्म बना रहे पलाश मुच्छल
शादी टूटने के बाद ये पलाश मुच्छल का पहला प्रोफेशनल प्रोजेक्ट है। इस फिल्म के लिए उन्होंने मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े से हाथ मिलाया है जो इसमें अहम किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि ये एक आम आदमी की कहानी होगी। शूटिंग जल्द मुंबई में शुरू होने वाली है। मेकर्स ने अभी तक फिल्म का नाम नहीं अनाउंस किया है।
फिल्म अनाउंस करने पर ट्रोल हुए पलाश मुच्छल
स्टार क्रिकेटर के फैंस का गुस्सा महीनों बाद भी शांत नहीं हुआ। पलाश ने जबसे अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, लोगों ने यहां भी उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। स्मृति और पलाश की शादी कैंसिल होने के पीछे की वजह तो अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन नेटिजंस अभी भी उन अफवाहों पर यकीन कर रहे हैं जिसमें कहा गया था कि पलाश ने शादी से एक दिन पहले स्मृति को ‘चीट’ किया था।
अब पलाश के नए प्रोजेक्ट को लेकर भी लोग ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘शादी से पहले की रात पर एक वेब सीरीज बनाओ’। तो दूसरे ने कमेंट किया- ‘पक्का फ्लॉप होगी’। तीसरा कमेंट करता है- ‘एक आम आदमी जो संगीतकार बना और फिर एक स्टार क्रिकेटर को चीट किया’। चौथे यूजर ने लिखा है- ‘श्रेयस तलपड़े को लेकर सम्मान अब कम हो गया’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 14:47 IST