अपडेटेड 22 July 2024 at 19:25 IST
गिरफ्तारी पर आया राहत फतेह अली खान का बयान, वीडियो जारी कर बताया फेक न्यूज
Rahat Fateh Ali Khan: राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने की खबर के बीच सिंगर का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे फेक न्यूज बताया है।
Rahat Fateh Ali Khan Arrested: मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने दुबई में उन्हें गिरफ्तार किए जाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वो ऐसी खबरों पर ध्यान ना दें। गायक राहत फतेह अली खान का यह बयान पाकिस्तानी मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
राहत फतेह अली खान को उनके गानों और आवाज के कारण दुनिया भर में जाना जाता है। उन्होंने कई भारतीय फिल्मों के गीतों में भी अपनी आवाज दी है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। अब गायक ने वीडियो जारी कर बताया कि ये सब खबरें गलत हैं और इनपर ध्यान ना दें।
गिरफ्तारी की आई थी खबर
इससे पहले खबर थी कि राहत फतेह अली खान के पूर्व मैनेजर सलमान अहमद ने उनके खिलाफ दुबई में शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कार्रवाई करते हुए दुबई पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सलमान अहमद ने राहत के खिलाफ दुबई और अन्य शहरों में शिकायत दर्ज कराई हुई है। इसके बाद राहत ने वीडियो जारी कर बताया कि वो दुबई में अपने गानों की रिकॉर्डिंग के लिए पहुंचे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, राहत ने कुछ महीने पहले एक विवाद के बाद सलमान अहमद को बर्खास्त कर दिया था और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दायर किया था।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 18:54 IST