अपडेटेड 15 May 2025 at 19:54 IST

Pakistan: चला था लड़ाई लड़ने... चैनल्स बैन करते ही दिख गई औकात, भारत के सामने कटोरा लेकर व्यूज की मांगने लगा भीख

Pakistani Drama: भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी चैनल्स को बैन किया है, उनमें Hum TV भी शामिल है। अब Hum TV वालों ने भारतीय दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है।

Pakistani Drama Banned in India | Image: instagram

Pakistani Drama: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिर से बिगड़ गए हैं। दोनों देशों के बीच कभी हालात सामान्य नहीं थे लेकिन इस बार चीजें ज्यादा गंभीर हो गई हैं। भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है जिसके बाद अब पड़ोसी मुल्क के ड्रामा के व्यूज गिर चुके हैं।

भारत सरकार ने जिन पाकिस्तानी चैनल्स को बैन किया है, उनमें वहां का पॉपुलर चैनल Hum TV भी शामिल है। अब Hum TV वालों ने भारतीय दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है जिसके बाद उसकी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोलिंग की जा रही है।

पाकिस्तानी चैनल मांग रहे व्यूज की भीख

पाकिस्तानी ड्रामा को भारत में खूब देखा जाता था। और तो और, वहां के कलाकारों की भी हिंदुस्तान में तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। अब भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए हैं और चैनल्स भी नहीं खुल रहे। ऐसे में ‘हम टीवी’ ने भारतीय दर्शकों के आगे हाथ फैला लिए हैं। उसने कथित तौर पर भारतीय दर्शकों से पाकिस्तानी शो देखने के लिए VPN का इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

जब पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था, तब तो पाकिस्तानी कलाकारों का दिल बड़ा दुखा था। फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर जैसे मशहूर सितारों ने तुरंत भारत की आलोचना शुरू कर दी। ऐसे में अब इन्हीं कलाकारों को अपने शो के व्यूज बढ़ाने के लिए हिंदुस्तानियों की जरूरत पड़ रही है। 

पाकिस्तान का दोगलापन आया सामने

सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें दिख रहा है कि कैसे ‘हम टीवी’ ने कमेंट सेक्शन में जाकर लिखा है- ‘इंडियन व्यूअर VPN इस्तेमाल कर सकते हैं’। अब एक यूजर ने इसे दोगलापन बता दिया और लिखा कि कैसे वो बेशर्मी से भारतीयों को VPN यूज करने को कह रहे हैं। 

आपको बता दें कि ‘हम टीवी’ का ये कमेंट ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान खुद VPN को लेकर सख्त रवैया अपना रहा है। पाकिस्तान के कई धार्मिक निकायें ने VPN के उपयोग को "गैर-इस्लामी" घोषित कर दिया है। ऐसे में पड़ोसी मुल्क खुद ही अपने देश में इसे लेकर संघर्ष कर रहा है। अब भारतीयों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी है।

एक ने लिखा- ‘आ गया भिखमंगा देश भीख मांगने’ तो दूसरा लिखता है- ‘कल तक तो भारत की बुराई कर रहे थे, अब आ गए ना अपनी औकात पर’। तीसरे ने कमेंट किया- ‘गजब का दोगलापन है भाई’। एक ने लिखा- ‘दूसरे शब्दों में इसे भीख मांगना कहते हैं’।

ये भी पढ़ेंः ‘मुझे मेरी औकात से बहुत…’; अंडररेटेड कहे जाने पर ऐसा था रितेश देशमुख का रिएक्शन, क्या बॉलीवुड ने नहीं की कद्र?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 19:54 IST