अपडेटेड 2 May 2025 at 10:55 IST
पाकिस्तानी रेडियो पर अब नहीं बजेंगे भारतीय गाने… इंडिया के बैन से तिलमिलाया पड़ोसी मुल्क, जारी किया नया फरमान
Pakistan Bans Indian Songs: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए थे। अब इनका बदला लेते हुए पड़ोसी मुल्क ने भारतीय गाने बैन कर दिए।
Pakistan Bans Indian Songs: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरे हिंदुस्तान का खून खौल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए भारत ने इसके कई यूट्यूब चैनल और कई पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया हैंडल को भारत में बैन कर दिया। अब इसका बदला लेते हुए पाकिस्तान के रेडियो स्टेशनों ने भी भारतीय गानों को चलाना बंद कर दिया है।
जी हां, इसे ‘देशभक्ति की मिसाल’ बताते हुए पाकिस्तानी रेडियो ने भारतीय गानों पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान में भारतीय गानों और सिंगर्स की सालों से तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। वहां के रेडियो स्टेशन पर लता मंगेशकर, किशोर कुमार, श्रेया घोषाल जैसे कलाकारों का ही दबदबा रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
पाकिस्तानी रेडियो ने भारतीय गानों पर लगाई रोक
पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने गुरुवार, 1 मई 2025 को इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि देशभर के FM स्टेशनों से सभी इंडियन म्यूजिक को तुरंत हटा दिया गया है। यह कदम पहलगाम की क्रूर घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती कूटनीतिक दुश्मनी और प्रतिशोध के मद्देनजर उठाया गया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने देशभक्ति के हितों का हवाला देते हुए PBA के इस कदम की सराहना की है और कहा कि ‘ये देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है’। उन्होंने एसोसिएशन के महासचिव को लिखे गए नोट में इसे ‘राष्ट्रीय एकजुटता’ का कदम बताया है।
नोट में आगे लिखा है- "मैं PBA की इस पहल की गहराई से सराहना करता हूं, जो देश की गरिमा और संप्रभुता को बनाए रखती है। यह दिखाता है कि हम सभी ऐसे मुश्किल समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और कोर वैल्यू का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं। हम उन सभी मीडिया हितधारकों की कोशिशों को गर्व के साथ स्वीकार करते हैं जो देशहित में काम कर रहे हैं और एकता, शांति और देशभक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में सरकारी प्रयासों का समर्थन करते हैं।"
भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए उसके 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहलगाम हमले के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जानकारी फैलाने के खिलाफ ये कदम उठाया गया है। बैन किए गए प्लेटफॉर्म में जियो न्यूज, डॉन, रफ्तार, बोल न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, सुनो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल शामिल हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 10:55 IST