अपडेटेड 8 July 2025 at 16:10 IST

'25 लाख रुपये देकर वेश्यावृत्ति के दलदल से निकली...', कौन हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन? जिनके खुलासे से मचा बवाल

Archita Phukan: असम की इंफ्लूएंसर अर्चिता फुकन ने अमेरिकी एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर सुनामी ला दी। वो एक समय पर वेश्यावृत्ति का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

Archita Phukan | Image: instagram

Archita Phukan: असम की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अर्चिता फुकन इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। अर्चिता फुकान को बेबीडॉल आर्ची के नाम से भी जाना जाता है। बीते दिनों उन्होंने ग्लोबल एडल्ट स्टार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जिसके बाद से वो ट्रेंड करने लगीं। ऐसे में लोग ये जानने के लिए भी बेताब हो रहे हैं कि आखिर ये अर्चिता फुकान हैं कौन।

दरअसल, अर्चिता फुकन ने कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अमेरिकी एडल्ट स्टार केंद्रा लस्ट के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों एक तरह के कपड़े पहने नजर आए। उससे पहले वो प्रॉस्टिट्यूशन में अपने दर्द भरे अतीत को लेकर भी खुलासा कर चुकी हैं। 

क्यों सुर्खियों में अर्चिता फुकन?

अर्चिता फुकन असम की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में जब उन्हें इंटरनेशनल पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ देखा गया तो गपशप होना तो बनता ही था। इसके साथ अर्चिता ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा था।

उन्होंने केंद्रा के साथ मुलाकात को एक शानदार एक्सपीरियंस बताया और कहा कि ‘वो उनके कॉन्फिडेंस, प्रोफेशनलिज्म और सक्सेस से प्रेरणा लेती हैं’। उन्होंने आगे लिखा कि ‘इतनी बड़ी आइकन से सीखने और कनेक्ट करने का मौका पाकर बहुत धन्य हूं’। 

जैसे ही अर्चिता ने पोर्न स्टार केंद्रा लस्ट के साथ ये पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई। नेटिजंस सवाल कर रहे हैं कि क्या अर्चिता फुकन भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में आने की प्लानिंग कर रही हैं। बाद में अर्चिता और केंद्रा को अपनी फोटो में एक-दूसरे को टैग करते देखा गया था। दोनों ने अपनी आगामी कॉलेबोरेशन का हिंट दिया है। 

प्रॉस्टिट्यूशन के चंगुल से निकलीं अर्चिता फुकन 

अर्चिता ने 2023 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि कैसे वो एक समय पर प्रॉस्टिट्यूशन यानि वेश्यावृत्ति की अंधेरी दुनिया का हिस्सा थीं। उन्हें छह साल तक वेश्या के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया गया। फिर 25 लाख रुपये देकर उन्होंने अपनी आजादी खरीबी और वेश्यावृत्ति के चंगुल से निकल पाईं। उन्होंने अपनी लोकेशन को नई दिल्ली के जीबी रोड के रूप में जियोटैग (geotagged) किया है जो राष्ट्रीय राजधानी का रेड लाइट एरिया है।

ये भी पढ़ेंः जब एक लड़की के प्यार में पड़ गए थे पंचायत के 'बनराकस', रिजेक्ट होने पर टूटा दिल; बोले- उसे गिफ्ट करूंगा मर्सिडीज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 16:09 IST