अपडेटेड 3 March 2025 at 11:57 IST
'भारत के लोगों को नमस्कार...'; ऑस्कर में इंडिया की धूम, होस्ट Conan O'Brien ने हिंदी में बोलकर रचा इतिहास, VIDEO
Oscars 2025: इस बार 97वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट की थी जिन्होंने हिंदी में बोलकर भारतीय फैंस को बड़ा प्यारा सरप्राइज दिया।
Oscars 2025: अकादमी अवॉर्ड सेरेमनी (Academy Awards) का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 से शुरू हुआ था। इस बार 97वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट की थी जिन्होंने हिंदी में बोलकर भारतीय फैंस को बड़ा प्यारा सरप्राइज दिया है।
कॉनन ओ'ब्रायन ने पहली बार अकादमी अवॉर्ड की होस्टिंग की है और पहली बार में ही कमाल कर दिया। चूंकि ऑस्कर अवॉर्ड कई देशों में ब्रॉडकास्ट किया जा रहा था तो होस्ट ने इंग्लिश, हिंदी, चाइनीज, स्पैनिश समेत कई भाषाओं में लोगों को ग्रीट किया। अब उनके हिंदी में बोलने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑस्कर में पहली बार हिंदी में हुआ वेलकम
शायद ये पहली बार है जब किसी होस्ट ने ऑस्कर में हिंदी में अभिवादन किया हो। कॉनन ओ'ब्रायन ने पहली बार अकादमी अवॉर्ड की होस्टिंग में ही इतिहास रच दिया है। उन्होंने हिंदी में भारत का अभिवादन करते हुए कहा, “जो लोग भारत से देख रहे हैं, उनके लिए मैं कहना चाहूंगा कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि आप क्रिस्पी नाश्ते के साथ ऑस्कर देखेंगे”।
अब कॉनन ओ'ब्रायन का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने उनके लहजे को क्यूट बताया तो किसी ने लिखा कि उन्होंने शायद प्रैक्टिस नहीं की होगी और डायरेक्ट स्टेज पर आकर ही बोल दिया। कुछ लोगों ने उनकी पहल को भी सराहा है।
ऑस्कर 2025 में कौन बना बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस
ऑस्कर अवॉर्ड में ‘द ब्रूटलिस्ट’ की झोली में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड गिरा है जिसे एड्रिअन ब्रॉडी ने जीता है। ये फिल्म 10 कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर इस साल मिकी मेडिसन ने फिल्म 'अनोरा' के लिए अपने नाम किया। बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर भी 'अनोरा' को ही मिला है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 11:57 IST