अपडेटेड 17 March 2025 at 13:32 IST
BREAKING: कानूनी पचड़े में फंसे Orry, कटरा में की ऐसी हरकत, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दर्ज किया केस, VIDEO
Orry: ओरहान अवत्रामणि उर्फ ऑरी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके और सात अन्य लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Orry: ओरहान अवत्रामणि उर्फ ऑरी कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके और सात अन्य लोगों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन सभी पर आरोप है कि वे माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पी रहे थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिन आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें एक रूसी नागरिक Anastasila Arzamaskina भी शामिल थी जो ऑरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा आई थी।
ऑरी एक मशहूर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं जो कई वेब शो और रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऑरी के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में पुलिस केस दर्ज
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ओरहान अवत्रामणि, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना के खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में FIR (No. 72/25) दर्ज की गई है।
कटरा में शराब पीते पकड़े गए ऑरी
रियासी पुलिस ने कहा कि आरोपी कटरा के कॉटेज सुइट क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद अपने होटल के अंदर शराब पीते पाए गए। शिकायत मिलने पर SSP रियासी परमवीर सिंह (जेकेपीएस) ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने वाली किसी भी हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रियासी पुलिस के मुताबिक, “मामले की जांच के लिए एसपी कटरा, डिप्टी एसपी कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। ऑरी सहित सभी आरोपियों को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। एसएसपी रियासी ने दोहराया है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर शराब या नशीली दवाओं के सेवन जैसी गतिविधियों में लिप्त होने पर सख्ती से निपटा जाएगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 10:43 IST