अपडेटेड 20 January 2023 at 15:54 IST

Instagram Quiet Mode: इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया एक नया फीचर, यूजर्स कर सकेंगे अपने टाइम को मैनेज

Instagram ने नया फीचर Quiet Mode लॉन्च कर दिया है। क्वाइट मोड ऑन करने के बाद यूजर्स को एप की तरफ से कोई भी नॉटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी। साथ ही इस मोड की मदद से यूजर किसी अन्य यूजर को डीएम नहीं कर पाएगा

Follow :  
×

Share


pc: instagram meta | Image: self

Instagram Quiet Mode: 21st century को सोशल मीडिया सेंचुरी कहना गलत नहीं होगा। दुनिया भर में सोशल मीडिया (Social Media) को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। खासतौर पर युवा सोशल मीडिया की ओर सबसे ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इसी वजह से वे अपना काफी समय भी बर्बाद कर रहे हैं। बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स और युवा ऐसे हैं, जिनकी शिकायत रहती है कि सोशल मीडिया की वजह से वे अपनी पढ़ाई पर या फिर अन्य कामों पर फोकस नहीं कर पाते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram new feature) ने इस समस्या को दूर करने के लिए नया क्वाइट मोड (Quiet Mode) लॉन्च कर दिया है। 

Instagram Quiet ModE

क्वाइट मोड ऑन करने के बाद मिलेगा नोटिफिकेशन

मेटा (Meta) ने इंस्टाग्राम के नए फीचर की जानकारी देते हुए कहा है कि क्वाइट मोड ऑन करने के बाद यूजर्स को एप की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगी। साथ ही इस मोड की मदद से यूजर किसी अन्य यूजर को डायरेक्ट मैसेज नहीं कर पाएगा और यदि कोई अन्य यूजर उसे मैसेज करने की कोशिश करेगा तो उसे एक ऑटो रिप्लाई (Instagram auto reply) मिल जाएगा कि शख्स ने क्वाइट मोड ऑन किया हुआ है। 

नए फीचर से छात्रों को मिलेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद

मेटा के मुताबिक उन्हें कुछ यूजर्स (इनमें खासतौर पर टीन-एजर्स शामिल थे) से शिकायत मिली थी कि वे अपना टाइम ठीक से मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। रात को पढ़ाई पर वे फोकस नहीं कर पाते और उनका काफी वक्त बर्बाद हो जाता है। इस नए मोड की मदद से टीन-एजर्स एक फिक्स टाइम ही इंस्टाग्राम एप पर बिताएंगे और अन्य कामों के लिए उन्हें समय मिल जाएगा। 

भारत में भी जल्दी ही लांच होगा ये फीचर

फिलहाल यह सुविधा अमेरिका, युनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की गई है। जल्द ही भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी इसे शुरू कर दिया जाएगा। यूजर्स इंस्टाग्राम की सेंटिग्स में जाकर क्वाइट मोड को इनेबल कर सकते हैं।

Instagram new feature

Instgram ने कंटेंट मैनेजमेंट का फीचर भी किया लांच

इसके साथ ही कुछ ओर फीचर्स भी इंस्टाग्राम ने लॉन्च किए हैं। अब यूजर्स इस चीज को कंट्रोल कर पाएंगे कि उन्हें किस तरह का कंटेंट देखना है और जो कंटेंट उनके काम का नहीं है, वे उसे आसानी से अवॉइड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम फिर उससे संबंधित कंटेंट यूजर्स को शो नहीं करेगा। लेकिन देखना ये होगा कि टीनेजर्स और युवा इस नए फीचर का लाभ किस तरह उठा पाते है।

 

Published By : Digital Desk

पब्लिश्ड 20 January 2023 at 15:46 IST