अपडेटेड 5 October 2021 at 20:22 IST

कुत्ते ने प्यार से बिल्ली को किया KISS, क्यूट वीडियो पल भर में हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ते और बिल्ली के बंधन को दिखाया गया है। इसमें कुत्ते और बिल्ली का किस करते हुए क्यूट एक्सप्रेशन दिख रहा है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Image: R/AWW/Reddit | Image: self

वैसे तो कहा जाता है कि बिल्ली और कुत्ता (cat and a dog) एक दूसरे के साथ कभी खड़े नहीं हो सकते हैं। दोनों के बीच में लड़ाई होती है और कुत्ते को देख बिल्ली भाग बैठती है, लेकिन हाल ही में एक बिल्ली और कुत्ते का प्यारा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख हर कोई लव रिएक्ट कर रहा है। इस वीडियो में कुत्ते और बिल्ली के बीच के बॉन्डिंग को दिखाया गया है। वीडियो में कुत्ते ने बिल्ली को किस करने के लिए राजी किया है। दोनों का यह क्यूट वीडियो हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

यह वीडियो को रेडिट पर शेयर किया किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि वीडियो में एक कुत्ते और एक बिल्ली को एक साथ बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, कुत्ता बिल्ली से किस करने के लिए कह रहा है। कुत्ता भी पंजों का उपयोग करके बिल्ली पर प्यार बरसाता है। अंत में यह देखा जा सकता है कि बिल्ली अंत में राजी हो जाती है और कुत्ता खुशी से बिल्ली चेहरे पर किस करने लगता है। इस वीडियो में दोनों के क्यूट रिएक्शन को काफी पसंद किए जा रहे हैं। यूजर लव रिएक्ट करते हुए कमेंट्स करते हैं। 

कुत्ते और बिल्ली का वायरल वीडियो

हाल ही में एक कुत्ते और बिल्ली की वीडियो (Dog And Cat Video) वायरल हो रही है। खास बात यह है कि इस वीडियो में जिस कुत्ते और बिल्ली को आप देखेंगे वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वीडियो (Cat And Dog Viral Video) को देखकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कुत्ते और बिल्ली की दोस्ती को देखकर आपको मजा आ जाएगा। दरअसल इस वीडियो में कुत्ते और बिल्ली को आप एक छोटे से स्कूटर पर स्टंट करते हुए पाएंगे। कुछ ही सेकेंड की इस वीडियो में छोटे से कुत्ते और बिल्ली कभी स्कूटर तो कभी साइकिल और कभी कार चलाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- शख्स ने गधे को गोद में लेकर सुनाई लोरी, वायरल वीडियो पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

ये भी पढ़ें- कुत्ते और चिड़िया का मन मोह लेने वाला वीडियो हुआ Viral, साथ बैठकर ले रहे प्रकृति की सुंदरता का आनंद

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 5 October 2021 at 20:08 IST