अपडेटेड 17 September 2021 at 21:13 IST

Viral Video: मुंह में Piercing के साथ खाना खा रही थी लड़की, लड़के ने किया Try तो बज गई बैंड

Viral Video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की की नाक के साथ साथ मुंह में भी पीयर्सिंग (Piercing) दिख रही है।

| Image: self

Viral Video: दुनिया में अजूबों की कमी नहीं है। असामान्य जिंदगी हर कोई जीना चाहता है, लेकिन कुछ लोग इतने अनोखे और अलग होते हैं कि वह अपनी बॉडी के साथ ही एक्सपेरीमेंट करने लग जाते हैं। आज सोशल मीडिया (Social Media) का जमाना है जहां कुछ भी वायरल हो जाता है। आए दिन, इंटरनेट पर अजीबोगरीब लोगों की अजीबोगरीब हरकतों के वीडियो सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर आपको समझ नहीं आता कि आप हंसे या रोएं। इसी कड़ी में, एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की की नाक के साथ साथ मुंह में भी पीयर्सिंग (Piercing) दिख रही है।

पीयर्सिंग (Piercing Video) कराना कोई नया फैशन नहीं है। सालों से लोग मुंह, हाथ और पेट पर पीयर्सिंग करा रहे हैं। हालांकि, जो लड़की इस वीडियो में दिख रही है, उसने अपनी नाक (Nose Piercing) के अलावा, नीचे वाले होठ पर भी कीलें ठुकवा (Lips Piercing) रखी हैं। इस बीच, वह इसी पीयर्सिंग के साथ कुछ खाने की कोशिश करती है जिसकी नकल करते एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया है।

पीयर्सिंग वाली लड़की की लड़के ने उड़ाई नकल, हुआ ऐसा हाल

ये वीडियो tiktok.vids.ly नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे होठ पर पीयर्सिंग कराने वाली लड़की एक स्नैक खाने की कोशिश कर रही होती है लेकिन वो कीलें बार बार बीच में आ जाती हैं। इसी की नकल करते हुए एक शख्स का वीडियो बाद में दिखाया जाता है जो अपने मुंह पर पीयर्सिंग वाला लुक देने के लिए टेप से करछी और काटा चिपका लेता है। उसके बाद, वह भी कुछ खाने की कोशिश करता है।

ये वीडियो इंटरनेट पर धमाका मचा रहा है और लोग इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसे कुछ ही दिनों में 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जहां कुछ लोग लड़की का मजाक बना रहे हैं तो किसी का कहना है कि लोगों को उसे जज करना बंद कर देना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा- ‘लोग दूसरों की इज्जत करना कब सीखेंगे?’ तो वही अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘उसके मुंह में दो और हाथ लगे हैं ताकी खाना गले से नीचे उतर सके’। वही कई लोगों ने हैरानी जताई है कि ‘वे ऐसे खा कैसे पाती होगी?’

ये भी पढ़ेंः VIDEO: अजीबोगरीब तरीके से पटाखा फोड़ना इस शख्स को पड़ा भारी, हो गया ये 'कांड'

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 September 2021 at 21:13 IST