अपडेटेड 1 January 2026 at 21:48 IST

'मलाइका-प्रियंका के लिए इतनी शायरी, फिर 40 साल से जो तुझे बर्दाश्त कर रही है उसके लिए?'; सिद्धू का पत्नी को जवाब- तेरे हुस्न का हुक्का चाहे...

Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू उनसे एक शिकायत करती दिख रही हैं। कपल की ये नोकझोंक देख आपको हंसी आ जाएगी।

Navjot Singh Sidhu | Image: instagram

Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर और मशहूर होस्ट नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। नए साल के मौके पर उन्होंने अपने वेकेशन की झलक दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू उनसे एक शिकायत करती दिख रही हैं। कपल की ये नोकझोंक देख आपको हंसी आ जाएगी।

नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आते हैं। कॉमेडी शो में सिद्धू का शायराना अंदाज फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। आपने अक्सर देखा होगा कि सिद्धू शो में आई महिला मेहमानों की तारीफ में शायरी सुनाते हैं जिनपर खूब तालियां बजती हैं। इसी को लेकर उनकी पत्नी ने अब मजाकिया अंदाज में शिकायत की है।

नवजोत सिंह सिद्धू से पत्नी ने की शिकायत

दरअसल, नवजोत कौर सिद्धू अपने पति को मजाक में टोन्ट मारते हुए कहती हैं कि कैसे वो शो में आने वाली एक्ट्रेस जैसे प्रियंका चोपड़ा, मलाइका अरोड़ा और कृति सेनन के लिए, और इंडिया क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों के लिए तो इतनी शानदार शायरी बोलते हैं। फिर वो आगे कहती हैं- ‘और जो तुझे 40 साल से बर्दाश्त कर रही है, उसके लिए एक शेर हो जाए। चलो चलो, बोलो’।

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के लिए सुनाई शायरी

पत्नी का ताना सुनकर जो नवजोत सिंह सिद्धू ने बोला, उसे सुन आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। सिद्धू बोलते हैं- “बीवी तेरे हुस्न का हुक्का चाहे बुझे चाहे जले, हम उसे प्यार से गुड़बुड़ाते रहेंगे”। ये सुनते ही नवजोत कौर सिद्धू भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं और आसपास मौजूद सभी लोग भी चीयर करने लग जाते हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धू ने कैप्शन में लिखा- “जिंदगी के पिच पर 41 साल… कभी बाउंसर आए, कभी फुल टॉस, पर पार्टनरशिप अभी भी अनबीटन है”। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली में वेकेशन मना रहे हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए लगातार फैंस को अपनी ट्रिप की झलक दिखा रहे हैं।

ये भी पढे़ंः केएल राहुल ने समुद्र किनारे ऐसे किया नए साल का स्वागत, बेटी इवारा को गोद में लिए दिखीं अथिया

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 21:48 IST