अपडेटेड 28 July 2024 at 09:35 IST
पहाड़ों पर बना शहर छिप नहीं सकता.. हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने ये क्या लिख दिया? मचा घमासान
Hardik Natasa: हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद उनकी एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है।
Hardik Natasa: एक्ट्रेस और सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने इसी महीने एक नोट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि वह अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या से अलग हो चुकी हैं।
नताशा स्टेनकोविक इस समय सर्बिया में अपने होमटाउन में हैं। जहां हार्दिक इस समय श्रीलंका सीरीज में बिजी हैं, वहीं बेटे अगस्त्य को नताशा अपने साथ अपने घर ले गई हैं।
हार्दिक पांड्या से सेपरेशन के बाद नताशा का पोस्ट वायरल
नताशा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य सर्बिया में काफी एंजॉय कर रहे हैं। इस मुश्किल समय में दोनों एक-दूसरे का सहारा बने हुए हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी डे-टू-डे की एक्टिविटी दिखा रही हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इस फोटो में अगस्त्य पांड्या समुद्र किनारे चलते नजर आ रहे हैं। ये फोटो पीछे से खींची गई है। इसके साथ नताशा स्टेनकोविक ने नीचे लिखा है- “आप ही दुनिया की रोशनी हो। पहाड़ी पर बना शहर छिप नहीं सकता”।
इसके अलावा, नताशा ने बेटे और अपने कुछ दोस्तों के साथ भी एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमें सभी हंसते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं।
नताशा क्या हार्दिक पांड्या पर साध रहीं निशाना?
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब तलाक के ऐलान के बाद नताशा ने ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट किया हो। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी संतान के प्रति कठोर होने को लेकर भी एक नोट शेयर किया था जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। लोग इस नोट को पांड्या से जोड़कर देखने लगे और सवाल उठाने लगे कि क्या नताशा का निशाना अपने एक्स-हस्बैंड पर है।
उस पोस्ट में लिखा था- 'अपने बच्चे के साथ कठोर होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये दुनिया खुद अपने आप में एक कठोर जगह है। ये प्यार इतना कठोर नहीं है हालांकि किस्मत जरूर कठोर है। सच तो ये है कि जिस बच्चे को आप जन्म देते हैं तो आप उसके लिए दुनिया हो जाते हैं और वे आपसे प्यार करते हैं।'
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 July 2024 at 09:35 IST