अपडेटेड 12 August 2024 at 07:26 IST

कभी-कभी चीजें जाने देनी पड़ती हैं… हार्दिक से नताशा ने क्यों लिया तलाक? पोस्ट में बताया हाल!

Natasa: हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो 'लेट गो' को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: Instagram

Natasa: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक्स वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया के जरिए एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में सर्बियाई मॉडल let go यानि जाने देने को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

हार्दिक और नताशा ने इस साल ही अपने तलाक का ऐलान किया है। इससे पहले एक्ट्रेस अपने होमटाउन के लिए निकल गई थीं और अपने बेटे को भी साथ ले गई थीं। सर्बिया से नताशा स्टेनकोविक लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दे रही हैं और फैंस को अपने दिन की झलक दिखा रही हैं।

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा का क्रिप्टिक पोस्ट

नताशा ने अपने और बेटे अगस्त्य पांड्या की तस्वीरों के अलावा एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस पोस्ट में लिखा है- “कभी कभी तुम्हें चीजें जाने देनी पड़ती हैं ताकि भगवान अपना काम पूरा कर सके। अगर तुम्हें सच में लगता है कि भगवान कंट्रोल में है तो तुम्हें पूरी तरह से सरेंडर करना सीखना पड़ेगा। उसकी इच्छा, उसके समय, उसके प्लान और उसके दिल को सरेंडर। याद रखो कि भगवान का सबसे बड़ा काम सबसे नामुमकिन परिस्थितियों में होता है”।

अब नताशा के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि नताशा अपने एक्स हस्बैंड हार्दिक पांड्या को जाने देने की बात कर रही हैं तो कुछ का कहना है कि उन्होंने अपनी हीलिंग शुरू कर दी है।

क्या नताशा को फिर मिला प्यार?

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले नताशा ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह गाड़ी में बैठी थी और बाहर देख रही थीं। फोटो के साथ नताशा ने कुछ लाइन्स लिखी थीं। नताशा ने लिखा था- 'भगवान द्वारा निर्देशित, प्यार से घिरी हुई, ग्रैटिट्यूड में जी रही हूं। अच्छा एक्सपीरियंस है।' नताशा, हार्दिक से दूर होकर अब वहां मूव ऑन कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ये भी पढ़ेंः 'जो गलत है वो गलत है...', बांग्लादेश हिंदुओं के लिए खड़ी हुई कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan, कही ये बात
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 07:26 IST