अपडेटेड 26 October 2021 at 20:36 IST

Music Album: बादशाह का नया म्यूजिक वीडियो ‘Jugnu’ हुआ आउट, मिनटों में तोड़े कई रिकॉर्ड्स

बॉलीवुड सिंगर और युवाओं के चहेते बादशाह एक बारे फिर अपने नए रैप गाने के साथ हाजिर हैं।

Follow :  
×

Share


| Image: self

बॉलीवुड सिंगर और युवाओं के चहेते बादशाह (Badshah) एक बार फिर अपने नए रैप गाने के साथ हाजिर हैं। इस सिंगर के सभी गाने हर बार सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर बॉलीवुड गानों की सारे रिकॉर्ड तोड़ देती है। एक फिर बादशाह अपना नया गाना ‘जुगनू’ रिलीज कर चुके हैं। यूट्यूब पर रिलीज होने के कुछ मिनटों पर ये सॉन्ग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड होने लगी। अपने सभी गाने के साथ इस बार फिर बादशाह लाजवाब रैप करते हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट्स सेक्शन लोगों की लंबी-चौड़ी प्रतिक्रियाएं भी देखी जा सकता है।  

ये भी पढ़ें : Paytm IPO को मिली SEBI की मंजूरी, सीईओ विजय शेखर शर्मा का बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए VIDEO हुआ VIRAL

‘जुगनू’ गाने के रिलीज होने की जानकारी खुद बादशाह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंंडल से दी है। गाने की छोटी से क्लिप शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा, “जुगनू” आउट हो गया है। गाने का टीजर इस समय यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाने के बैकग्राउंड में बड़ी-बड़ी और महंगी गाड़ियां नजर आ रही हैं। इन्ही गाड़ियों के साथ कोलाज कर बादशाह डांस के साथ-साथ रैप का तड़का लगा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : जहरीले सांप को पकड़ने के बाद फारेस्ट गॉर्ड ने किया उसे आजाद, कही दिल छू लेने वाली बात; देखिये वायरल हो रहा वीडियो

इस गाने में प्लेबैक सिंगर निकिता गांधी ने भी अपनी जादुई आवाज दी है। वहीं बोल्ड अवतार में ग्लिटर गाउन पहने खूबसूरत एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा भी म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं। गाने का म्यूजिक हितेन ने दिया है। 

ये भी पढ़ें : Viral: कोबरा सांप को घर की रखवाली करते देख लोगों के उड़े होश, नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट्स

रिलीज हुए पोस्टर के कमेन्ट सेक्शन में फैंस भर-भर के हार्ट इमोजी रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले सिंगर ने ‘जुगनू’ म्यूजिक वीडियो का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें बॉलीवुड के सुपरकुल एक्टर रणवीर सिंह ने कमेन्ट कर बधाइयां दी थी। और लिखा, “Yesssssss !! BAD BOY के बाद अब फिर धमाका।”

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान में भी छाया 'माणिके मगे हिते' गाना, पाकिस्तानी सिंगर नताशा का वीडियो हुआ वायरल

Published By : Nisha Bharti

पब्लिश्ड 26 October 2021 at 20:36 IST