अपडेटेड 28 November 2021 at 15:33 IST
मुनव्वर फारूकी छोड़ देंगे स्टैंड-अप कॉमेडी? शो कैंसिल होने पर फूटा सोशल मीडिया पर गुस्सा
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बेंगलुरु में अपने शो के रद्द होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने बेंगलुरु में अपने शो के रद्द होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने दर्द बयां करते हुए लिखा है- ‘गुड बाय, बस हो गया अब’। गौरतलब है कि कॉमेडियन को इस साल की शुरूआत में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर कथित ‘आपत्तिजनक टिप्पणियों’ के आरोप में जेल भेजा गया था। अब शो कैंसिल होने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है।
मुनव्वर फारूकी ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ये जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने जेल में सजा काटने को लेकर भी बात की है और कहा है कि ‘नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया’।
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो कैंसिल होने पर छलका दर्द
उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि ‘उन्होंने बेंगलुरु के शो के लिए 600 से ज्यादा टिकेट बेच दी थी लेकिन उसे कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रद्द कर दिया गया है’। साथ ही, उन्होंने खुलासा किया कि ‘इस शो से आने वाले पैसे को वह दिवंगत स्टार पुनीत राजकुमार की चैरिटी में देने वाले थे’। उन्होंने आगे गुस्सा जताते हुए कहा कि “जो मजाक मैंने किया ही नहीं, उसके लिए जेल में डालने से लेकर मेरे शो कैंसिल करने तक, जिसमें कुछ दिक्कत है ही नहीं, ये गलत है। इस शो को हर समुदाय के लोगों से देशभर में प्यार मिला है। हमारे पास इस शो का सेंसर सर्टिफिकेट भी है। वेन्यू और दर्शकों को लेकर धमकी मिलने के कारण हमने पिछले दो महीने में 12 शो कैंसिल कर दिए।”
उन्होंने कहा- “इनकी नफरत का बहाना बन गया हूं, हंसाकर कितनों का सहारा बन गया हूं। टूटने पर इनकी ख्वाहिश होगी पूरी, सही कहते हैं मैं सितारा बन गया हूं। मुझे लगता है कि यही अंत है। मेरा नाम मुनव्वर फारूकी है। यह मेरा समय था, आप लोग शानदार ऑडियंस रहे हैं। गुड बाय, मेरा हो गया।” साथ ही, कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा है- ‘नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया।’
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 November 2021 at 15:27 IST