अपडेटेड 8 March 2024 at 13:11 IST

Nita Ambani: मुकेश अंबानी की पत्नी की रिंग में लगा है मुगल काल का हीरा; लाखों नहीं, करोड़ों में कीमत

Nita Ambani Diamond Ring: हस्ताक्षर समारोह पर नीता अंबानी ने एक ऐतिहासिक हीरे की अंगूठी पहनी थी जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी।

नीता अंबानी | Image: instagram

Nita Ambani Diamond Ring: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे जुलाई में घोड़ी चड़ेंगे। इससे पहले गुजरात के जामनगर में कपल के प्री-वेडिंग इवेंट आयोजित हुए थे जिसमें अंबानी परिवार की बहुओं के लुक्स देखने लायक थे। खासतौर पर सासू मां नीता अंबानी का लुक जो सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर रहा है।

प्री-वेडिंग फंक्शन के आखिरी दिन हस्ताक्षर समारोह हुआ था जिसमें अंबानी परिवार के साथ साथ सभी मेहमान एथनिक आउटफिट्स में नजर आए। इस मौके पर नीता अंबानी ने सिल्क की साड़ी पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, वो उनकी ज्वेलरी थी जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

नीता अंबानी ने पहनी मुगल काल के हीरे की रिंग

दूल्हे की मां नीता अंबानी का ड्रेसिंग सेंस हमेशा क्लासी और रॉयल रहा है। अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए उन्होंने काफी एक्सपेंसिव ज्वेलरी पीस पहने थे जिसने लोगों का दिल चुरा लिया। कपल के हस्ताक्षर समारोह के मौके पर नीता अंबानी ने कस्टमाइज्ड मनीष मल्होत्रा ​​हैंडलूम कांचीपुरम साड़ी चुनी जिसके साथ उन्होंने एक ऐतिहासिक हीरे की अंगूठी पहनी थी जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी। 

अपने इस लुक के लिए जो हीरे की अंगूठी नीता अंबानी ने चुनी थी, वो कोई ऐसी-वैसी अंगूठी नहीं है। जूलिया हैकमैन चाफे की माने तो इस अंगूठी को 'मिरर ऑफ पैराडाइज' कहा जाता है जिसका वजन 52.58 कैरेट है। इस अनोखी रिंग में टेपर्ड बैगूएट-कट डायमंड लगे हैं। इस डायमंड का मूल रूप से भारत के गोलकुंडा क्षेत्र में खनन किया गया था जिसकी कीमत 6.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 53 करोड़ रुपये है। 

आपको बता दें कि नीता अंबानी की हीरे की अंगूठी पहले महाराजाओं और मुगलों के ऑक्शन का भी हिस्सा रह चुकी है जिसे 2019 में क्रिस्टी की नीलामी में बेचा गया था। नीता पहले भी यही डायमंड रिंग पहन चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल मार्च में NMACC लॉन्च इवेंट के दूसरे दिन इसे कैरी किया था। 

आपने देखा नीता अंबानी का 500 करोड़ का नेकपीस?

नीता के इस प्री-वेडिंग लुक में केवल उनकी रिंग ही खास नहीं थी। उन्होंने 3 मार्च के फंक्शन में अबतक का सबसे बड़ा पन्ना पहना था। उनके पूरे नेकलेस की कीमत 400-500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Nita Ambani: बेटे अनंत के प्री-वेडिंग बैश में नीता ने पहना 500 करोड़ का नेकलेस? जानिए क्या है खास

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 12:58 IST